
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल ! लाहौल में अटल टनल 220 मीटर लम्बी हुई हैं।अटल रोहतांग टनल, सुरंग बनने के बाद कुल 9020 मीटर लंबी होगी ।देश की महत्वपूर्ण परियोजना अटल रोहतांग टनल की 220 मीटर लंबाई बढ़ गई है! सुरंग के दोनों छोरों पर “एवलांच विरोधी” सुरंग बनने से अब इस टनल की 8800 से बढ़ कर 9020 हो गई है। अटल रोहतांग टनल की उद्घाटन को लेकर बी आर ओ तैयारी में जुट गई है! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सितंबर माह में इसे देश को समर्पित करने जा रहे है! इसी को ध्यान में रखते हुए बी आर ओ के लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर मनाली पहुंचे ! बी आर ओ इन दिनों प्रधानमंत्री के उद्घाटन की तैयारियों में जुटी हुई है! डी जी ने सोलंग नाला में बी आर ओ रोहतांग सुरंग परियोजना के मुख्यालय में आधिकारियों के साथ बैठक की! डी जी ने साउथ और नॉर्थ पोर्टल का दौरा भी किया तथा कार्य में जुटी स्मैक और एफ कोम कम्पनी के अधिकारियों का हौसला बढाया! उन्होंने बी आर ओ के अधिकारियों के कार्य को भी सराहा! डी जे ने कहा है कि उन्होंने केंद्र सरकार की मदद से समय समय पर इस टनल के निर्माण के लिये ज़रूरी समान उपलब्ध करवाया है! सभी के सहयोग से यह कार्य समय पर पूरा हुआ है! अटल रोहतांग टनल रूप में बी आर ओ के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है! **
लाहौल ! लाहौल में अटल टनल 220 मीटर लम्बी हुई हैं।अटल रोहतांग टनल, सुरंग बनने के बाद कुल 9020 मीटर लंबी होगी ।देश की महत्वपूर्ण परियोजना अटल रोहतांग टनल की 220 मीटर लंबाई बढ़ गई है! सुरंग के दोनों छोरों पर “एवलांच विरोधी” सुरंग बनने से अब इस टनल की 8800 से बढ़ कर 9020 हो गई है। अटल रोहतांग टनल की उद्घाटन को लेकर बी आर ओ तैयारी में जुट गई है! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सितंबर माह में इसे देश को समर्पित करने जा रहे है! इसी को ध्यान में रखते हुए बी आर ओ के लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर मनाली पहुंचे !
बी आर ओ इन दिनों प्रधानमंत्री के उद्घाटन की तैयारियों में जुटी हुई है! डी जी ने सोलंग नाला में बी आर ओ रोहतांग सुरंग परियोजना के मुख्यालय में आधिकारियों के साथ बैठक की! डी जी ने साउथ और नॉर्थ पोर्टल का दौरा भी किया तथा कार्य में जुटी स्मैक और एफ कोम कम्पनी के अधिकारियों का हौसला बढाया! उन्होंने बी आर ओ के अधिकारियों के कार्य को भी सराहा! डी जे ने कहा है कि उन्होंने केंद्र सरकार की मदद से समय समय पर इस टनल के निर्माण के लिये ज़रूरी समान उपलब्ध करवाया है! सभी के सहयोग से यह कार्य समय पर पूरा हुआ है! अटल रोहतांग टनल रूप में बी आर ओ के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है! **
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -