
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , [ सुन्नी ]19 जनवरी [ हरीश गौतम ] ! सुन्नी पाठशाला के 10+1 और 10+2 के लगभग 73 बच्चे जो कि व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत पढ़ाए जा रहे रिटेल विषय की जानकारी लेने हेतू ऐलांते माल चंडीगढ़ में औद्योगिक भ्रमण किया l जिसमें बच्चों ने रिटेल विषय की बारीकियों को समझा और जाना की किस प्रकार आज मॉडर्न रिटेल तेजी से प्रगति कर रहा है l रिटेल विषय के प्रशिक्षु श्री उमेश कुमार व कपिल ने बताया कि उन्हें प्रत्येक कक्षा के बच्चों को साल में तीन औद्योगिक भ्रमण करवाने होते हैं, जिसका सारा खर्चा सरकार के द्वारा वहन किया जाता है l बच्चों को उनके विषय से संबंधित क्षेत्रों में ले जाकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जाता है यह सब बच्चों के लिए बहुत ही सराहनीय कदम है l स्कूल के प्रधानाचार्य श्री ललित शर्मा जी ने भी बताया कि इस प्रकार की शिक्षा आज के समय की जरूरत है जिसमें हम बच्चों को थ्योरी के साथ-साथ उन्हें प्रैक्टिकल रूप से भी वो जानकारियां उपलब्ध करवाते हैं l औद्योगिक भ्रमण में साथ गए अन्य अध्यापकों में श्री ताराचंद प्रवक्ता राजनीति शास्त्र, श्री अमित शर्मा पीईटी श्रीमती सपना शर्मा आईटी फैकल्टी और श्रीमती रूपाली गुप्ता वीटी थे l इस भ्रमण में सभी बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और व्यावसायिक शिक्षा को सभी बच्चों तक पहुचाने का प्रण लिया। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
शिमला , [ सुन्नी ]19 जनवरी [ हरीश गौतम ] ! सुन्नी पाठशाला के 10+1 और 10+2 के लगभग 73 बच्चे जो कि व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत पढ़ाए जा रहे रिटेल विषय की जानकारी लेने हेतू ऐलांते माल चंडीगढ़ में औद्योगिक भ्रमण किया l जिसमें बच्चों ने रिटेल विषय की बारीकियों को समझा और जाना की किस प्रकार आज मॉडर्न रिटेल तेजी से प्रगति कर रहा है l रिटेल विषय के प्रशिक्षु श्री उमेश कुमार व कपिल ने बताया कि उन्हें प्रत्येक कक्षा के बच्चों को साल में तीन औद्योगिक भ्रमण करवाने होते हैं, जिसका सारा खर्चा सरकार के द्वारा वहन किया जाता है l
बच्चों को उनके विषय से संबंधित क्षेत्रों में ले जाकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जाता है यह सब बच्चों के लिए बहुत ही सराहनीय कदम है l स्कूल के प्रधानाचार्य श्री ललित शर्मा जी ने भी बताया कि इस प्रकार की शिक्षा आज के समय की जरूरत है जिसमें हम बच्चों को थ्योरी के साथ-साथ उन्हें प्रैक्टिकल रूप से भी वो जानकारियां उपलब्ध करवाते हैं l
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
औद्योगिक भ्रमण में साथ गए अन्य अध्यापकों में श्री ताराचंद प्रवक्ता राजनीति शास्त्र, श्री अमित शर्मा पीईटी श्रीमती सपना शर्मा आईटी फैकल्टी और श्रीमती रूपाली गुप्ता वीटी थे l इस भ्रमण में सभी बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और व्यावसायिक शिक्षा को सभी बच्चों तक पहुचाने का प्रण लिया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -