
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ,17 फरवरी ! हरियाणा विधान सभा की मीडिया सलाहकार समिति दीपक बंसल, की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय पहुंची जिसमें समिति के उपाध्यक्ष अनिल गाबा, सचिव, चन्द्रशेखर धरनी, सदस्य, निश्चल भटनागर, योगेश शर्मा, संजीव शर्मा तथा हरियाणा विधान सभा के तीन अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे। समिति ने हिमाचल प्रदेश विधान सभा की कार्य-प्रणाली तथा क्रिया-क्लापों बारे जानकारी हासिल की। बैठक के दौरान ई-विधान प्रणाली की जानकारी देते हुए विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि ई-विधान प्रणाली एक पर्यावरण मित्र प्रणाली है जिसके लागू होने से जहां कार्य में दक्षता आई है वहीं पारदर्शिता भी बढी है। पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश चार ई - प्रणाली पर कार्य कर रहा है वह है ई-विधान, ई-निर्वाचन क्षेत्र प्रबन्धन, ई- समिति तथा माननीय विधान सभा सदस्यों के मोबाईल ऐप के माध्यम से ई -डायरी । पठानिया ने कहा कि हम अभी तक 18 से ज्यादा निर्वाचन क्षेत्रों में ई - निर्वाचन प्रबन्धन का कार्य पूरा कर चुके है जिसके माध्यम से माननीय विधायक जनता, अधिकारियों तथा सरकार से विकास कार्यों के बारे सीधा संवाद कर सकते है। इस अवसर पर मीडिया सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ चर्चा के दौरान श्री पठानिया ने कहा कि चौदहवीं विधान सभा के लिए 23 सदस्य प्रथम बार निर्वाचित होकर आये है । श्री पठानिया ने कहा कि हमने उनके लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें लगभग सभी सदस्यों ने भाग लिया था। पठानिया ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तथा संसदीय कार्य मंत्री ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान इन सदस्यों को सम्बोधित कर अपना अनुभव सांझा किया था। गौरतलब है कि श्री जयराम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष तथा उद्योग, आयूष एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री हर्ष वर्धन चौहान 6-6 बार विधान सभा के लिए निर्वाचित हुए है। पठानिया ने कहा कि यह सदस्य पर निर्भर करता है कि वे संसदीय कार्य में कितनी रूचि लेते है। उन्होंने कहा कि सदस्यों को यह तकनीक सीखनी होगी कि वे किस तरह से अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओें को सदन में उठाते हैं तथा उसका कैसे समाधान करवाने में सफल होते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी सदस्य सदन में अपनी बात रखना चाहेगा उनकी तरफ से कभी भी मनाही नहीं होगी बशर्त है मुद्दा ज्वलंत व तर्कसंगत हो और मर्यादा व नियमों की परिधि में रहकर उस पर चर्चा करें। पठानिया ने कहा कि आज मिडिया के साथियों के उपर भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है आखिरकार विधान सभा की चर्चाओं तथा कार्यवाही को उन्हें ही प्रदेश व देश के कोने-कोने तक पहुंचाना है ताकि जनता विधान सभाओं तथा लोक सभा की कार्यवाहियों से अवगत हो सके। उन्होंने कहा कि चर्चा को देखकर जनता भी अपने विधायकों तथा सांसदों को सुधार के सुझाव दे सकती है जिससे संसदीय प्रणाली पारदर्शी तथा मजबूत होगी। चर्चा के दौरान पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा का अध्यक्ष होना एक गर्व की बात है । इस विधान सभा का गौरवमयी इतिहास रहा है तथा इसी सदन में कई ऐतिहासिक निर्णय लिये गये है जबकि यही सदन देश का पहला सदन था जिसे विठ्ठल भाई पटेल जैसे नेता ने बतौर प्रथम निर्वाचित चेयरमैन के रूप में सुशोभित किया था। पठानिया ने हरियाणा विधान सभा की मिडिया सलाहकार समिति का विधान सभा सचिवालय आने पर तथा हरियाणा में समिति के क्रिया-क्लापों की जानकारी देने पर धन्यवाद किया । जबकि हरियाणा विधान सभा की मीडिया सलाहकार समिति के सदस्यों ने सदन के रख-रखाव तथा ई-विधान प्रणाली की भरपूर प्रशंसा की। इस अवसर पर हि0 प्र0 विधान सभा के अध्यक्ष के सचिव प्रकाश ठाकुर, उप-निदेशक,हरदयाल भारद्वाज तथा राजेन्द्र ठाकुर, अनुभाग अधिकारी (प्रशासन) भी मौजूद थे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
शिमला ,17 फरवरी ! हरियाणा विधान सभा की मीडिया सलाहकार समिति दीपक बंसल, की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय पहुंची जिसमें समिति के उपाध्यक्ष अनिल गाबा, सचिव, चन्द्रशेखर धरनी, सदस्य, निश्चल भटनागर, योगेश शर्मा, संजीव शर्मा तथा हरियाणा विधान सभा के तीन अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।
समिति ने हिमाचल प्रदेश विधान सभा की कार्य-प्रणाली तथा क्रिया-क्लापों बारे जानकारी हासिल की। बैठक के दौरान ई-विधान प्रणाली की जानकारी देते हुए विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि ई-विधान प्रणाली एक पर्यावरण मित्र प्रणाली है जिसके लागू होने से जहां कार्य में दक्षता आई है वहीं पारदर्शिता भी बढी है। पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश चार ई - प्रणाली पर कार्य कर रहा है वह है ई-विधान, ई-निर्वाचन क्षेत्र प्रबन्धन, ई- समिति तथा माननीय विधान सभा सदस्यों के मोबाईल ऐप के माध्यम से ई -डायरी । पठानिया ने कहा कि हम अभी तक 18 से ज्यादा निर्वाचन क्षेत्रों में ई - निर्वाचन प्रबन्धन का कार्य पूरा कर चुके है जिसके माध्यम से माननीय विधायक जनता, अधिकारियों तथा सरकार से विकास कार्यों के बारे सीधा संवाद कर सकते है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस अवसर पर मीडिया सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ चर्चा के दौरान श्री पठानिया ने कहा कि चौदहवीं विधान सभा के लिए 23 सदस्य प्रथम बार निर्वाचित होकर आये है । श्री पठानिया ने कहा कि हमने उनके लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें लगभग सभी सदस्यों ने भाग लिया था।
पठानिया ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तथा संसदीय कार्य मंत्री ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान इन सदस्यों को सम्बोधित कर अपना अनुभव सांझा किया था। गौरतलब है कि श्री जयराम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष तथा उद्योग, आयूष एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री हर्ष वर्धन चौहान 6-6 बार विधान सभा के लिए निर्वाचित हुए है।
पठानिया ने कहा कि यह सदस्य पर निर्भर करता है कि वे संसदीय कार्य में कितनी रूचि लेते है। उन्होंने कहा कि सदस्यों को यह तकनीक सीखनी होगी कि वे किस तरह से अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओें को सदन में उठाते हैं तथा उसका कैसे समाधान करवाने में सफल होते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी सदस्य सदन में अपनी बात रखना चाहेगा उनकी तरफ से कभी भी मनाही नहीं होगी बशर्त है मुद्दा ज्वलंत व तर्कसंगत हो और मर्यादा व नियमों की परिधि में रहकर उस पर चर्चा करें।
पठानिया ने कहा कि आज मिडिया के साथियों के उपर भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है आखिरकार विधान सभा की चर्चाओं तथा कार्यवाही को उन्हें ही प्रदेश व देश के कोने-कोने तक पहुंचाना है ताकि जनता विधान सभाओं तथा लोक सभा की कार्यवाहियों से अवगत हो सके। उन्होंने कहा कि चर्चा को देखकर जनता भी अपने विधायकों तथा सांसदों को सुधार के सुझाव दे सकती है जिससे संसदीय प्रणाली पारदर्शी तथा मजबूत होगी।
चर्चा के दौरान पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा का अध्यक्ष होना एक गर्व की बात है । इस विधान सभा का गौरवमयी इतिहास रहा है तथा इसी सदन में कई ऐतिहासिक निर्णय लिये गये है जबकि यही सदन देश का पहला सदन था जिसे विठ्ठल भाई पटेल जैसे नेता ने बतौर प्रथम निर्वाचित चेयरमैन के रूप में सुशोभित किया था।
पठानिया ने हरियाणा विधान सभा की मिडिया सलाहकार समिति का विधान सभा सचिवालय आने पर तथा हरियाणा में समिति के क्रिया-क्लापों की जानकारी देने पर धन्यवाद किया । जबकि हरियाणा विधान सभा की मीडिया सलाहकार समिति के सदस्यों ने सदन के रख-रखाव तथा ई-विधान प्रणाली की भरपूर प्रशंसा की। इस अवसर पर हि0 प्र0 विधान सभा के अध्यक्ष के सचिव प्रकाश ठाकुर, उप-निदेशक,हरदयाल भारद्वाज तथा राजेन्द्र ठाकुर, अनुभाग अधिकारी (प्रशासन) भी मौजूद थे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -