
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
संधोल/मंडी ! सीटू से सबन्धित मनरेगा मज़दूर यूनियन ने कोरोना महामारी के कारण रोज़ी रोटी की समस्या से जूझ रहे प्रवासी मज़दूरों को आज ग्राम सधोट,चोलथराऔऱ टिहरा में दस किविन्टल राशन वितरित किया जिसमें चावल, आटा, दालें, नमक इत्यादि शामिल था।ये राशन मनरेगा मज़दूरों ने अपने अपने गाँवों में सभी घरों से इकठा किया था।मज़दूर संगठन सीटू के ज़िला अध्यक्ष व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने बताया कि एक तरफ़ आज पूरे देश में सीटू ने "भाषण नहीँ राशन दो"के देशव्यापी आहवान पर पूरे देश में मज़दूरों ने साढ़े दस बजे अपने अपने घरों में हाथों में प्लेकार्ड लेकर खड़े होकर दस मिनट के लिए विरोध किया और सरकार व प्रधानमंत्री पर केवल कोरे भाषण न देने और मज़दूरों व गरीब लोगों को राशन देने की मांग की वहीं धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सधोट,चोलथरा और टिहरा में मनरेगा मज़दूरों ने प्रवासी मज़दूरों को दस किविंटल राशन बांट कर ये राशन दिवस मनाया। मनरेगा मज़दूर यूनियन सधोट के प्रधान दीपक प्रेमी,सनवीर,अजय कुमार, बलबीर सिंह, देश राजआदि ने 55 मज़दूरों को लगभग चार किविन्टल राशन वितरित किया ये राशन सधोट के जटगहरा और बनाली गांवों से एकत्रित किया गया था।प्रवासियों में अधिकांश मज़दूर आई पी एच विभाग की स्कीमों में कंपनी के हैं लेकिन कंपनी पिछले एक महीने से इनकी सुध नहीं ले रही है।
संधोल/मंडी ! सीटू से सबन्धित मनरेगा मज़दूर यूनियन ने कोरोना महामारी के कारण रोज़ी रोटी की समस्या से जूझ रहे प्रवासी मज़दूरों को आज ग्राम सधोट,चोलथराऔऱ टिहरा में दस किविन्टल राशन वितरित किया जिसमें चावल, आटा, दालें, नमक इत्यादि शामिल था।ये राशन मनरेगा मज़दूरों ने अपने अपने गाँवों में सभी घरों से इकठा किया था।मज़दूर संगठन सीटू के ज़िला अध्यक्ष व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने बताया कि एक तरफ़ आज पूरे देश में सीटू ने "भाषण नहीँ राशन दो"के देशव्यापी आहवान पर पूरे देश में मज़दूरों ने साढ़े दस बजे अपने अपने घरों में हाथों में प्लेकार्ड लेकर खड़े होकर दस मिनट के लिए विरोध किया और सरकार व प्रधानमंत्री पर केवल कोरे भाषण न देने और मज़दूरों व गरीब लोगों को राशन देने की मांग की वहीं धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सधोट,चोलथरा और टिहरा में मनरेगा मज़दूरों ने प्रवासी मज़दूरों को दस किविंटल राशन बांट कर ये राशन दिवस मनाया।
मनरेगा मज़दूर यूनियन सधोट के प्रधान दीपक प्रेमी,सनवीर,अजय कुमार, बलबीर सिंह, देश राजआदि ने 55 मज़दूरों को लगभग चार किविन्टल राशन वितरित किया ये राशन सधोट के जटगहरा और बनाली गांवों से एकत्रित किया गया था।प्रवासियों में अधिकांश मज़दूर आई पी एच विभाग की स्कीमों में कंपनी के हैं लेकिन कंपनी पिछले एक महीने से इनकी सुध नहीं ले रही है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -