
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 20 जनवरी [ पंकज गोल्डी ] ! लगातार रिश्वतखोरी के मामले पकडे जाने के मामले सामने आने पर भी सरकारी कर्मचारियों का रिश्वत लेने का मोह छूट नहीं रहा। अब तो सरकार ने उनके लिए ओपीएस देने की घोषणा भी कर दी लेकिन फिर भी उनका पेट नहीं भर रहा है। इसी क्रम में राजस्व विभाग के कर्मचारी आम जनता के छोटे छोटे कामों के लिए पैसे मांग रहे हैं जो कि बहुत शर्म की बात कही जा सकती है। नौकरी के दौरान उनको तनख्वाह चाहिए तो काम करने के दौरान उपरी कमाई और सेवानिवृत के बाद पेंशन। डीएसपी विजिलेंस बददी योगेश जोशी ने नालागढ़ की ग्राम पंचायत किरपालपुर में तैनात पटवारी चमन लाल को 6 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया। यह कार्रवाई डीएसपी विजिलेंस योगेश कुमार जोशी की अगुवाई टीम ने की। पटवारी द्वारा इंतकाल के बाद मुख्तयार के नाम पर 6 हज़ार की डिमांड की गई थी। उप पुलिस अधीक्षक विजिलेंस योगेश जोशी ने बताया कि पटवारी को 6 हजार रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ़्तार कर लिया गया है। नालागढ़ के किरपालपुर में तैनात पटवारी चमन लाल को विजिलेंस ने पटवार कार्यालय में रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। स्थानीय व्यक्ति ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि जमीन के नामांतरण के लिए राजस्व अभिलेख पर अपनी माता के हस्ताक्षर कराने के एवज में किरपालपुर का पटवारी चमन 6 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा है । इस शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने जाल बिछाया और आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते वक़्त धर दबोचा। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन [ बद्दी ] , 20 जनवरी [ पंकज गोल्डी ] ! लगातार रिश्वतखोरी के मामले पकडे जाने के मामले सामने आने पर भी सरकारी कर्मचारियों का रिश्वत लेने का मोह छूट नहीं रहा। अब तो सरकार ने उनके लिए ओपीएस देने की घोषणा भी कर दी लेकिन फिर भी उनका पेट नहीं भर रहा है।
इसी क्रम में राजस्व विभाग के कर्मचारी आम जनता के छोटे छोटे कामों के लिए पैसे मांग रहे हैं जो कि बहुत शर्म की बात कही जा सकती है। नौकरी के दौरान उनको तनख्वाह चाहिए तो काम करने के दौरान उपरी कमाई और सेवानिवृत के बाद पेंशन। डीएसपी विजिलेंस बददी योगेश जोशी ने नालागढ़ की ग्राम पंचायत किरपालपुर में तैनात पटवारी चमन लाल को 6 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
यह कार्रवाई डीएसपी विजिलेंस योगेश कुमार जोशी की अगुवाई टीम ने की। पटवारी द्वारा इंतकाल के बाद मुख्तयार के नाम पर 6 हज़ार की डिमांड की गई थी। उप पुलिस अधीक्षक विजिलेंस योगेश जोशी ने बताया कि पटवारी को 6 हजार रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ़्तार कर लिया गया है। नालागढ़ के किरपालपुर में तैनात पटवारी चमन लाल को विजिलेंस ने पटवार कार्यालय में रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
स्थानीय व्यक्ति ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि जमीन के नामांतरण के लिए राजस्व अभिलेख पर अपनी माता के हस्ताक्षर कराने के एवज में किरपालपुर का पटवारी चमन 6 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा है । इस शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने जाल बिछाया और आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते वक़्त धर दबोचा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -