
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ,(बद्दी) 15 सितंबर [पंकज गोल्डी] ! प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बी.बी.एन. में सरकार व श्रम विभाग की नाकामी के चलते जहां बीसीओं साल पुराने कामगारों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ रहा है वहीं हिमाचलियों के रोजगार के रास्ते भी बंद हो रहे हैं। श्रम अधिकारी कामगारों को न्याय दिलाने की बजाय उद्योगपतियों के साथ मिलकर पुराने कामगारों को बी.आर.एस. करवाकर उनके व उनके परिजनों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। यह शब्द बद्दी में पत्रकार वार्ता के दौरान इंटक के जिला अध्यक्ष विक्रम ठाकुर ने कहे। उन्होंने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि हर बात पर 70 प्रतिशत हिमाचलियों को रोजगार की बातें करनी वाली भाजपा सरकार कामगारों के हितों व रोजगार को बचाने में असफल दिखाई दे रही है। बी.बी.एन. में 20-20 साल पुराने कामगारों केा इसलिए उद्योगों से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है कि उनका वेतन काफी ज्यादा हो गया है व उद्योगपति श्रम विभाग के साथ मिलकर एक साजिश के तहत इन कामगारों को उद्योग से बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आलम यह है कि बी.बी.एन. के उद्योगों में कामगारों का इस कद्र शोषण हो रहा है कि कामगारों केा न तो पी.एफ. व ई.एस.आई. की सुविधा मिल रही है न ही उनके रोजगार की कोई गारंटी है। कामगारों लेबर वेलफेयर एक्ट के तहत मिलने वाली सभी सुविधाओं से महरूम रखा जा रहा है। यहां तक कि कामगारों को ओवर टाईम व पहचान पत्र तक मुहैया नहीं करवाए गये । उन्होंने कहा कि इंटक ने पिछले दो महीने में आधा दर्जन से ज्यादा उद्योगों के कामगार जिन्हें ई.एस.आई. व पी.एफ. की सुविधा नहीं मिल रही थी । इ.एस.आई. व पी.एफ .विभाग को भेजा व जवाब में उनसे मात्र उन कामगारों की लिस्ट मांगी गई। जबकि उन्हें बताया गया कि अगर कामगार अपना नाम उजागर करते हैं तो उद्योग प्रबंधन उन्हें उद्योग से बाहर का रास्ता दिखा देता है। परन्तु उक्त दोनों विभागों के यह समझ नहीं आ रहा है व कामगारों की लिस्ट का ही राग अलाप रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को खत्म हुए आधा साल से ज्यादा हो गया है । परन्तु अभी भी उद्योगपति मंदी का झूठा राग अलाप कर कामगारों का रोजगार छीन रहे हैं जबकि करोना काल में इन उद्योग ने औसत से ज्यादा कमाई की है। उन्होंने कहा कि इंटक ने शिकायत देने की औपचारिकता को पूरा कर लिया है व अब उनके पास इन उद्योगों व श्रम विभाग की घेराबंदी करने के अलावा कोई चारा नहीं है। इस मौके पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश शर्मा, उपाध्यक्ष भारत भूषण, बिट्टू शर्मा, राजकुमार, रविंद्र, भीम ठाकुर, सलाहकार देवराज शर्मा, अजय शर्मा, अशोक, अंकुर, रिंकू राणा,सुलतान, भूपेंद्र, हरीश बेदी, गगनदीप, संजीब, हैप्पी, देवी राम समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -