
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ,(बद्दी)15 सितंबर [पंकज गोल्डी] ! बद्दी साई रोड पर पीपल चौक के समीप नई कालोनी ओम साई काम्प्लेक्स में पौधारोपण किया गया। कालोनी के वरुण कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता देवेंद्र कुमार बिट्टू की याद में उनके जन्मदिन पर पौधारोपण करवाया है। विदित हो कि समाजसेवी देवेंद्र कुमार ओम साई कालोनी रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के प्रथम अध्यक्ष थे जिनका गत वर्ष दिसंबर में अचानक हृदयघात के कारण निधन हो गया था। वरुण ने बताया कि कालोनी को हरा भरा बनाने के लिए चारों तरफ अमरूद की 6 किस्मों के पौधे,बिल,चंपा व छायादार पौधे लेगे रस्टोमेआ फाइकस आदि के तीन दर्जन पौधे रोपे है। कालोनी वासियों ने इन पौधे की देखभाल का जिम्मा भी लिया है कि इन्हें समय समय पर पानी खाद देंगे तथा पशुओं से बचाएंगे। इस अवसर पर जयपाल ठाकुर, डॉ संदीप सचदेवा, वरुण कुमार, विवेक गुप्ता, हेमराज चौधरी, प्रताप भारद्वाज, शमशेर तनवर, गुलशन कुमार गुरु, लक्की रतन, कपिल शर्मा व अन्य कालोनी वासी मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -