
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 08 नवंबर। [ पंकज गोल्डी ] ! सांई चैरीटेबल ट्रस्ट रुपनगर की ओर से जनता की भलाई के लिए मानपुरा मे गुरुद्वारा के पास बददी रोड पर चैरीटेबल लैब का शुभारंभ किया। पंचायत प्रधान मानपुरा नामदेव ने इसका विधिवत उदघाटन किया। संस्था के प्रधान विक्की धीमान ने लोगों से अपील की कि इस लैब का ज्यादा से ज्यादा फायदा लिया जाए। सामाजिक संस्था के सलाहकार सुरेंद्र सिंह बड़वा ने बताया के इस लैब में टेस्ट बहुत ही सस्ते रेट पर किए जाएंगे जो टेस्ट मार्केट में 500 रुपये का होगा वह इस लैब में मात्र 150 रुपये में किया जाएगा। इसी तरह बाकी टेस्ट भी बहुत ही सस्ते रेट पर किए जाएंगे जैसे ब्लड शुगर का टेस्ट 10 रुपये में किया जाएगा वही लिपिड प्रोफाइल टेस्ट 100 रुपये में होगा। थायराइड कंपलीट प्रोफाइल टेस्ट 150 रुपए में होगा । इन कम दामों से लोगों को काफी राहत मिल सकेगी। कार्यक्रम में संस्था के प्रधान विक्की धीमान, पंचायत प्रधान नामदेव, सलाहकार सुरेंद्र सिंह बड़वा, राकेश वर्मा, रजनीश सैनी (सांई मोटर पार्ट्स चौकीवाला) हरपाल सिंह नालागढ़, करनैल सिंह, भूपिंदर सिंह, मक्खन सिंह, अमरजीत काला के अतिरिक्त कई गणमान्य शामिल हुए।
सोलन , 08 नवंबर। [ पंकज गोल्डी ] ! सांई चैरीटेबल ट्रस्ट रुपनगर की ओर से जनता की भलाई के लिए मानपुरा मे गुरुद्वारा के पास बददी रोड पर चैरीटेबल लैब का शुभारंभ किया। पंचायत प्रधान मानपुरा नामदेव ने इसका विधिवत उदघाटन किया। संस्था के प्रधान विक्की धीमान ने लोगों से अपील की कि इस लैब का ज्यादा से ज्यादा फायदा लिया जाए।
सामाजिक संस्था के सलाहकार सुरेंद्र सिंह बड़वा ने बताया के इस लैब में टेस्ट बहुत ही सस्ते रेट पर किए जाएंगे जो टेस्ट मार्केट में 500 रुपये का होगा वह इस लैब में मात्र 150 रुपये में किया जाएगा। इसी तरह बाकी टेस्ट भी बहुत ही सस्ते रेट पर किए जाएंगे जैसे ब्लड शुगर का टेस्ट 10 रुपये में किया जाएगा वही लिपिड प्रोफाइल टेस्ट 100 रुपये में होगा। थायराइड कंपलीट प्रोफाइल टेस्ट 150 रुपए में होगा ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इन कम दामों से लोगों को काफी राहत मिल सकेगी। कार्यक्रम में संस्था के प्रधान विक्की धीमान, पंचायत प्रधान नामदेव, सलाहकार सुरेंद्र सिंह बड़वा, राकेश वर्मा, रजनीश सैनी (सांई मोटर पार्ट्स चौकीवाला) हरपाल सिंह नालागढ़, करनैल सिंह, भूपिंदर सिंह, मक्खन सिंह, अमरजीत काला के अतिरिक्त कई गणमान्य शामिल हुए।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -