
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ,( बद्दी ) 20 नवंबर [पंकज गोल्डी] ! टैगोर वन स्थली पब्लिक स्कूल कुठाड़ में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया।समारोह में उप निदेशक उच्च शिक्षा डा. जगदीश चंद नेगी सोलन ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर विद्यालय के होनहारों को पुरस्कृत किया।इससे पूर्व विद्यालय परिसर मे पहुंचने पर विद्यालय प्रशासन ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत कर हिमाचली टोपी व शाल भेंट की। विद्यालय की प्रधानाचार्य पूजा शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर सभी अभिभावकों को विद्यालय की समस्त गतिविधियों व उपलब्धियों से अवगत करवाया। मुख्य अतिथि व स्कूल प्रबंधन ने समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की, वहीं स्कूली छात्रों ने सरस्वती वन्दना के बाद अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम पंजाबी, पहाड़ी,हरयाणवी,क्लासिकल नृत्य के इलावा कब्बाली सहित सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन व एडिक्शन पर लघु नाटिका प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी।कार्यक्रम के मध्य में मुख्य अतिथि ने विद्यालय के मेधावियों को पुरस्कार दिए। शैक्षणिक गतिविधियों में नर्सरी कक्षा के अर्णव व रिहान प्रथम, जबकि लक्षिता को द्वितीय व पुनीत व यक्षित को तीसरा स्थान हासिल करने पर पुरस्कृत किया गया। एल,के,जी में देवांश,देवांशी ठाकुर,गिरवेश,झानवी,नवधा,सुरेश, गार्थ तथा यू,के, जी, में नायरा,वर्ना,विहान,रूहानी,मानसी,अनाहिता, अमायरा, फर्स्ट क्लास में स्वाति,यशस्वी,अदिति कौशल,अर्चित, उतराश,हरकेश व दूसरी कक्षा में दर्शित,नव्या,सिधारथ, उन्नति व तीसरी कक्षा में प्रांजलि, हिमांशी,वासु,वियान व धृत व चौथी कक्षा में घानिका,गीतानजली व सानवी व पांचवीं कक्षा में प्राची, एंजल व लक्की व छटी कक्षा में अष्मित,सूर्यांश,राघव व सातवीं क्लास में नितिन,नैंसी व अकुल के इलावा आठवीं क्लास में एलिशा,सानवी व हर्षिता, व नौवीं क्लास में श्रुति,कृष्णा ,वैभव व दसवीं कक्षा में महक,खुशबू व मौली ,जमा हुई। एक विज्ञान संकाय में मुस्कान ,विनय,महक,वाणिज्य संकाय में आयुष,चेताली,हिमांशु, कला संकाय में नैतिकता,वंश,साहिल के इलावा इसी कक्षा के हिमांशी,समृति व प्रांजल को अब्बल स्थान हासिल करने पर पुरस्कृत किया गया।शिवालिक हाउस को बेस्ट हाउस के खिताब से नवाजा गया।विद्यालय के छात्रों ने परिसर में अपने अपने पसंदीदा विषयों व मॉडलों की प्रदर्शनियां लगाई,जिसकी सभी अभिभावकों ने सराहना की। मुख्य अथिति ने अपने संबोधन में कहा कि टैगोर स्कूल निर्णय शिक्षा के क्षेत्र में नई बुलंदियों को छू रहा है।विद्यालय परिसर में तपोवन की तरह शिक्षा का एकांत माहौल है।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी शिक्षकों ने छात्रों को ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षा की लौ पहुंचाई है जो कि काबिले तारीफ है। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य पूजा शर्मा,निदेशक प्रशासन रजनीश शर्मा,राजकुमार शास्त्री,परवीन सैनी के इलावा विद्यालय के समस्त शिक्षक ,छात्र व अभिभावक मौजूद रहे।
सोलन ,( बद्दी ) 20 नवंबर [पंकज गोल्डी] ! टैगोर वन स्थली पब्लिक स्कूल कुठाड़ में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया।समारोह में उप निदेशक उच्च शिक्षा डा. जगदीश चंद नेगी सोलन ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर विद्यालय के होनहारों को पुरस्कृत किया।इससे पूर्व विद्यालय परिसर मे पहुंचने पर विद्यालय प्रशासन ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत कर हिमाचली टोपी व शाल भेंट की।
विद्यालय की प्रधानाचार्य पूजा शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर सभी अभिभावकों को विद्यालय की समस्त गतिविधियों व उपलब्धियों से अवगत करवाया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मुख्य अतिथि व स्कूल प्रबंधन ने समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की, वहीं स्कूली छात्रों ने सरस्वती वन्दना के बाद अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम पंजाबी, पहाड़ी,हरयाणवी,क्लासिकल नृत्य के इलावा कब्बाली सहित सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन व एडिक्शन पर लघु नाटिका प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी।कार्यक्रम के मध्य में मुख्य अतिथि ने विद्यालय के मेधावियों को पुरस्कार दिए।
शैक्षणिक गतिविधियों में नर्सरी कक्षा के अर्णव व रिहान प्रथम, जबकि लक्षिता को द्वितीय व पुनीत व यक्षित को तीसरा स्थान हासिल करने पर पुरस्कृत किया गया। एल,के,जी में देवांश,देवांशी ठाकुर,गिरवेश,झानवी,नवधा,सुरेश, गार्थ तथा यू,के, जी, में नायरा,वर्ना,विहान,रूहानी,मानसी,अनाहिता, अमायरा, फर्स्ट क्लास में स्वाति,यशस्वी,अदिति कौशल,अर्चित, उतराश,हरकेश व दूसरी कक्षा में दर्शित,नव्या,सिधारथ, उन्नति व तीसरी कक्षा में प्रांजलि, हिमांशी,वासु,वियान व धृत व चौथी कक्षा में घानिका,गीतानजली व सानवी व पांचवीं कक्षा में प्राची, एंजल व लक्की व छटी कक्षा में अष्मित,सूर्यांश,राघव व सातवीं क्लास में नितिन,नैंसी व अकुल के इलावा आठवीं क्लास में एलिशा,सानवी व हर्षिता, व नौवीं क्लास में श्रुति,कृष्णा ,वैभव व दसवीं कक्षा में महक,खुशबू व मौली ,जमा हुई।
एक विज्ञान संकाय में मुस्कान ,विनय,महक,वाणिज्य संकाय में आयुष,चेताली,हिमांशु, कला संकाय में नैतिकता,वंश,साहिल के इलावा इसी कक्षा के हिमांशी,समृति व प्रांजल को अब्बल स्थान हासिल करने पर पुरस्कृत किया गया।शिवालिक हाउस को बेस्ट हाउस के खिताब से नवाजा गया।विद्यालय के छात्रों ने परिसर में अपने अपने पसंदीदा विषयों व मॉडलों की प्रदर्शनियां लगाई,जिसकी सभी अभिभावकों ने सराहना की।
मुख्य अथिति ने अपने संबोधन में कहा कि टैगोर स्कूल निर्णय शिक्षा के क्षेत्र में नई बुलंदियों को छू रहा है।विद्यालय परिसर में तपोवन की तरह शिक्षा का एकांत माहौल है।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी शिक्षकों ने छात्रों को ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षा की लौ पहुंचाई है जो कि काबिले तारीफ है।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य पूजा शर्मा,निदेशक प्रशासन रजनीश शर्मा,राजकुमार शास्त्री,परवीन सैनी के इलावा विद्यालय के समस्त शिक्षक ,छात्र व अभिभावक मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -