- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 13 नवंबर ! कुनिहार क्षेत्र में एक परिवार की जान पर तब बन आई जब एक तेज रफतार डंपर जोरदार धमाका करते हुवे उनके तीसरी मंजिल के मकान के लेंटर को तोड़ता सीधे निचे खेतों तक जा पंहुचा । उक्त हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पंहुचा गई एवं हादसे में गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को तुरंत स्थानीय चिकित्सालय कुनिहार पंहुचाया गया । पुलिस ने डंपर चालक अश्वनी कुमार गाँव डांगरी तहसील अर्की के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है । जानकारी के अनुसार गत रात्री करीब 11 बजे के आस पास कुनिहार सुबाथू मार्ग के बडोर घाटी के समीप सुबाथू मार्ग से तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर सडक़ के साथ एक तीन मंजिला मकान की छत को तोड़ता हुवा गौशाला के उपर बने शेड व लेंटर को तोडक़र लगभग 100 मीटर दूर खेतों तक जा पंहुचा । जिस समय यह हादसा हुवा उस समय परिवार के सभी सदस्य अपने अपने कमरों में सोये हुवे थे । जिस हिस्से का लेंटर टुटा उस कमरे में दो बच्चे सोये हुवे थे। जिनके पांव की तरफ छत का मलवा गिरा व गौशाला के लेंटर टूटने की वजह से गौवंश के उपर भी थोडा मलवा जा गिरा । जिस किसी ने भी यह मंजर देखा पाँव तले जमीन खिसक गई । क्योकि सडक़ से होता हुवा डंपर मकान को नुकसान पंहुचता हुवा दूर खेतों तक जा पंहुचा था । व जबकि डंपर में सवार चालक अश्वनी कुमार गाँव डांगरी तहसील अर्की एवं एक अन्य व्यति मकान की छत में ही डंपर से गिर गए थे । जिन्हें घायल अवस्था में स्थानीय चिकित्सालय पंहुचाया गया । मकान मालिक जयदेव शर्मा ने बताया कि डंपर के छत में गिरने का एैसा जोरदार धमाका हुवा कि सभी परिजन सहम गए थे । एक पल में तो परिजनों को ऐसा लगा मानो मकान के उपर पहाड ही गिर गया हो । रात्री को घर में अफरा तरफी मच गई । जिस कमरे का लेंटर टुटा उसमे दो बच्चे सोये हुवे थे। मलवा पांव की तरफ गिरा । गौश्ला की छत, शेड, लोहे की रेलिंग आदि को भारी नुकसान हुवा है । उन्होंने कहा कि अगर डंपर पथ्थरो से भरा होता तो जान माल को नुकसान हो सकता था । डंपर की रफ्तार ऐसी कि सडक़ से होता मकान की छत को तोड़ता करीब 100 मीटर दूर खेतों तक जा पंहुचा । प्रशासन मकान का सही अंकलन करके नुकसान की भरपाई करवाए।
सोलन , 13 नवंबर ! कुनिहार क्षेत्र में एक परिवार की जान पर तब बन आई जब एक तेज रफतार डंपर जोरदार धमाका करते हुवे उनके तीसरी मंजिल के मकान के लेंटर को तोड़ता सीधे निचे खेतों तक जा पंहुचा ।
उक्त हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पंहुचा गई एवं हादसे में गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को तुरंत स्थानीय चिकित्सालय कुनिहार पंहुचाया गया । पुलिस ने डंपर चालक अश्वनी कुमार गाँव डांगरी तहसील अर्की के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जानकारी के अनुसार गत रात्री करीब 11 बजे के आस पास कुनिहार सुबाथू मार्ग के बडोर घाटी के समीप सुबाथू मार्ग से तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर सडक़ के साथ एक तीन मंजिला मकान की छत को तोड़ता हुवा गौशाला के उपर बने शेड व लेंटर को तोडक़र लगभग 100 मीटर दूर खेतों तक जा पंहुचा ।
जिस समय यह हादसा हुवा उस समय परिवार के सभी सदस्य अपने अपने कमरों में सोये हुवे थे । जिस हिस्से का लेंटर टुटा उस कमरे में दो बच्चे सोये हुवे थे। जिनके पांव की तरफ छत का मलवा गिरा व गौशाला के लेंटर टूटने की वजह से गौवंश के उपर भी थोडा मलवा जा गिरा ।
जिस किसी ने भी यह मंजर देखा पाँव तले जमीन खिसक गई । क्योकि सडक़ से होता हुवा डंपर मकान को नुकसान पंहुचता हुवा दूर खेतों तक जा पंहुचा था । व जबकि डंपर में सवार चालक अश्वनी कुमार गाँव डांगरी तहसील अर्की एवं एक अन्य व्यति मकान की छत में ही डंपर से गिर गए थे । जिन्हें घायल अवस्था में स्थानीय चिकित्सालय पंहुचाया गया ।
मकान मालिक जयदेव शर्मा ने बताया कि डंपर के छत में गिरने का एैसा जोरदार धमाका हुवा कि सभी परिजन सहम गए थे । एक पल में तो परिजनों को ऐसा लगा मानो मकान के उपर पहाड ही गिर गया हो । रात्री को घर में अफरा तरफी मच गई ।
जिस कमरे का लेंटर टुटा उसमे दो बच्चे सोये हुवे थे। मलवा पांव की तरफ गिरा । गौश्ला की छत, शेड, लोहे की रेलिंग आदि को भारी नुकसान हुवा है ।
उन्होंने कहा कि अगर डंपर पथ्थरो से भरा होता तो जान माल को नुकसान हो सकता था । डंपर की रफ्तार ऐसी कि सडक़ से होता मकान की छत को तोड़ता करीब 100 मीटर दूर खेतों तक जा पंहुचा । प्रशासन मकान का सही अंकलन करके नुकसान की भरपाई करवाए।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -