
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 12 अक्टूबर ! जिला में चोरों के हौंसले इस तरह बुलंद है कि दिन दिहाड़े ही सोलन में चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर रफ़्फ़ु चक्कर हो जाते है । ताजा मामला सोलन के बीडीओ कार्यालय के समीप का है जहाँ पर चोरों ने शाम के समय एक घर से करीब 5 लाख के गहने चुरा लिए । जिस से पीड़ित परिवार सदमे में है व पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे है। उल्लेखनीय है कि सोलन में सर्दियां आते ही चोरियों की घटनाओं में इजाफा होता है। व चोर बेखौफ लोगो का बेशकीमती समान चुरा फरार हो जाते है। जिस से यह कहना भी गलत नहीं है खाकी का ख़ौफ़ चोरों में सोलन में नहीं है। पडित महिला मांदासी ने बताया कि शाम के समय जब घर मे कोई नहीं था तो चोरों ने घर व उनकी अलमारी का लॉकर तोड़ कर करीब 5 लाख के उनके खून पसीने की कमाई से बनाये गए गहने चुरा लिए। पीडत महिला ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। उन्होंने पुलिस से उचित कार्यवाही कर उनके गहने पकड़ने की गुहार भी लगाई है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , 12 अक्टूबर ! जिला में चोरों के हौंसले इस तरह बुलंद है कि दिन दिहाड़े ही सोलन में चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर रफ़्फ़ु चक्कर हो जाते है । ताजा मामला सोलन के बीडीओ कार्यालय के समीप का है जहाँ पर चोरों ने शाम के समय एक घर से करीब 5 लाख के गहने चुरा लिए । जिस से पीड़ित परिवार सदमे में है व पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे है।
उल्लेखनीय है कि सोलन में सर्दियां आते ही चोरियों की घटनाओं में इजाफा होता है। व चोर बेखौफ लोगो का बेशकीमती समान चुरा फरार हो जाते है। जिस से यह कहना भी गलत नहीं है खाकी का ख़ौफ़ चोरों में सोलन में नहीं है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
पडित महिला मांदासी ने बताया कि शाम के समय जब घर मे कोई नहीं था तो चोरों ने घर व उनकी अलमारी का लॉकर तोड़ कर करीब 5 लाख के उनके खून पसीने की कमाई से बनाये गए गहने चुरा लिए। पीडत महिला ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। उन्होंने पुलिस से उचित कार्यवाही कर उनके गहने पकड़ने की गुहार भी लगाई है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -