
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] , 4 जनवरी [ पंकज गोल्डी ] ! नगर परिषद बद्दी के सफाई कर्मियों को दुर्गा माता सेवा समिति ट्रस्ट ने कंबल प्रदान किए। समिति ने कहा कि वो हर साल बददी को संवारने वाले स्वच्छता प्रहरियों को कंबल प्रदान करते हैं। सेवा समिति के अध्यक्ष कुलदीप सिंह व चेयरमैन मोहन लाल ने बताया कि नगर परिषद के सफाई कर्मियों का शहर के विकास में बहुत योगदान है और हम सबका फर्ज भी बनता है कि हम उनके परिवार व संरक्षण संवर्धन करें। आज लगभग दो दर्जन के करीब कर्मियों को गर्म कंबल प्रदान किए और दुर्गा माता मंदिर परिसर में सबने इक्टठे बैठकर जल पान भी ग्रहण किया। सामाजिक कार्यकर्ता डा. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि इससे सामाजिक व जातिगत भेदभाव भी स्वत: समाप्त हो जाता है और देश समाज समरसता की ओर बढ़ता है। इस अवसर पर डा श्रीकंात, कुलदीप सिंह, हरबंस राणा, करनैल सिंह, शिव कुमार, गुरमीत सिंह, विजय गर्ग, मनु शर्मा, मोहन लाल, सुरेंद्र अत्री, मनजीत, सुनील कुमार, राजकुमार, परवीण भारद्वाज, अरविंद्र बनयाल व सुरेश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] , 4 जनवरी [ पंकज गोल्डी ] ! नगर परिषद बद्दी के सफाई कर्मियों को दुर्गा माता सेवा समिति ट्रस्ट ने कंबल प्रदान किए। समिति ने कहा कि वो हर साल बददी को संवारने वाले स्वच्छता प्रहरियों को कंबल प्रदान करते हैं। सेवा समिति के अध्यक्ष कुलदीप सिंह व चेयरमैन मोहन लाल ने बताया कि नगर परिषद के सफाई कर्मियों का शहर के विकास में बहुत योगदान है और हम सबका फर्ज भी बनता है कि हम उनके परिवार व संरक्षण संवर्धन करें। आज लगभग दो दर्जन के करीब कर्मियों को गर्म कंबल प्रदान किए और दुर्गा माता मंदिर परिसर में सबने इक्टठे बैठकर जल पान भी ग्रहण किया। सामाजिक कार्यकर्ता डा. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि इससे सामाजिक व जातिगत भेदभाव भी स्वत: समाप्त हो जाता है और देश समाज समरसता की ओर बढ़ता है। इस अवसर पर डा श्रीकंात, कुलदीप सिंह, हरबंस राणा, करनैल सिंह, शिव कुमार, गुरमीत सिंह, विजय गर्ग, मनु शर्मा, मोहन लाल, सुरेंद्र अत्री, मनजीत, सुनील कुमार, राजकुमार, परवीण भारद्वाज, अरविंद्र बनयाल व सुरेश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -