
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , ( बद्दी ) 24 दिसंबर [ पंकज गोल्डी ] ! शनिवार को भाजपा दून मंडल द्वारा आयोजित सरकार के विरुद्ध बद्दी में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।वर्तमान सरकार द्वारा पूर्व सरकार द्वारा खोले गए कार्यालयों को डीनोटीफाइड करने के विरोध में भाजपा दून मंडल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक परमजीत सिंह के नेतृत्व में रेली निकाल कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।जिसमे सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता इकठ्ठे हुए।और तहसीलदार बद्दी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश की तरह दून विधानसभा क्षेत्र में तहसील कृष्णगढ़,लोक निर्माण विभाग का मंडलीय कार्यालय पट्टा मेहलोग, जाडला में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, साई में पशु अस्पताल और मडेसर व ढक रयाना में पटवार सर्कल बंद करने को लेकर यह रोष प्रदर्शन किया गया। पूर्व विधायक परमजीत सिंह ने कहा की जनता की मांग पर यह कार्यालय खोले गए थे।अब वर्तमान सरकार ने बदले की भावना से कार्य करना बंद करे और अधिसूचना को तुरंत वापिस ले। मंडल प्रधान और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति डर श्रीकांत ने कहा कि सुखविंदर सिंह की सरकार ने जन विरोधी फैसले लेने शुरू कर दिए है।मुख्य मंत्री ने राजनीतिक द्वेष के कारण उक्त संस्थाओं को अधिसूचना को रद्द किया है जिसकी दून भाजपा निंदा करती है।यदि सरकार इस फैसले को जल्द वापिस नही लेती है तो आने वाले समय में भाजपा द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।इस रोष प्रदर्शन में जहां भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।वहीं आमलोग,पंचायत प्रतिनिधि, बीडी सी मेंबर, और कई प्रतिनिधि,भी शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व विधायक परमजीत के साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डर श्रीकांत,मंडल प्रधान बलबीर ठाकुर,महामंत्री कश्मीरी लाल धीमान, नप परिषद बद्दी के प्रधान जस्सी चौधरी,उपप्रधान मान सिंह मेहता,मोहन लाल गोयला,पंचायत प्रधान मदन वर्मा,उपप्रधान पट्टा नाली मदन लाल ठाकुर,गुरमेल चौधरी,जगदीश जग्गी,सोनी प्रधान,राज कुमार चौधरी,राजिंद्र झल्ला,दीवान प्रधान,बलविंदर धीमान,अशोक धर्मपुरी,आज्ञा राम,चनन राम,सीता राम,नरेंद्र दिप्पा,राजेश काशव,बब्बू लबाना,संजय राय,तरसेम चौधरी,प्रिंस मेहता,संजीव गिरी,निर्मल,वीरेंद्र चौधरी,जोगिंद्र ठाकुर,मनोहर लाल ठाकुर,पम्मी धीमान,गुरदास धीमान,राज संधू,सुनील लाखा, विकी लेहीं,जगतार हीरा,सुभाष शर्मा,देव राज ठाकुर, मान सिंह जोहड़िया,बलराम चौधरी,राकेश चंदेल,खुशी राम कसाना,पदम चाचा,तरसेम प्रधान,प्रेम चौधरी,राजेश मेहता,राजू गोयला के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , ( बद्दी ) 24 दिसंबर [ पंकज गोल्डी ] ! शनिवार को भाजपा दून मंडल द्वारा आयोजित सरकार के विरुद्ध बद्दी में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।वर्तमान सरकार द्वारा पूर्व सरकार द्वारा खोले गए कार्यालयों को डीनोटीफाइड करने के विरोध में भाजपा दून मंडल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक परमजीत सिंह के नेतृत्व में रेली निकाल कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।जिसमे सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता इकठ्ठे हुए।और तहसीलदार बद्दी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया।
ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश की तरह दून विधानसभा क्षेत्र में तहसील कृष्णगढ़,लोक निर्माण विभाग का मंडलीय कार्यालय पट्टा मेहलोग, जाडला में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, साई में पशु अस्पताल और मडेसर व ढक रयाना में पटवार सर्कल बंद करने को लेकर यह रोष प्रदर्शन किया गया। पूर्व विधायक परमजीत सिंह ने कहा की जनता की मांग पर यह कार्यालय खोले गए थे।अब वर्तमान सरकार ने बदले की भावना से कार्य करना बंद करे और अधिसूचना को तुरंत वापिस ले।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मंडल प्रधान और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति डर श्रीकांत ने कहा कि सुखविंदर सिंह की सरकार ने जन विरोधी फैसले लेने शुरू कर दिए है।मुख्य मंत्री ने राजनीतिक द्वेष के कारण उक्त संस्थाओं को अधिसूचना को रद्द किया है जिसकी दून भाजपा निंदा करती है।यदि सरकार इस फैसले को जल्द वापिस नही लेती है तो आने वाले समय में भाजपा द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।इस रोष प्रदर्शन में जहां भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।वहीं आमलोग,पंचायत प्रतिनिधि, बीडी सी मेंबर, और कई प्रतिनिधि,भी शामिल हुए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक परमजीत के साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डर श्रीकांत,मंडल प्रधान बलबीर ठाकुर,महामंत्री कश्मीरी लाल धीमान, नप परिषद बद्दी के प्रधान जस्सी चौधरी,उपप्रधान मान सिंह मेहता,मोहन लाल गोयला,पंचायत प्रधान मदन वर्मा,उपप्रधान पट्टा नाली मदन लाल ठाकुर,गुरमेल चौधरी,जगदीश जग्गी,सोनी प्रधान,राज कुमार चौधरी,राजिंद्र झल्ला,दीवान प्रधान,बलविंदर धीमान,अशोक धर्मपुरी,आज्ञा राम,चनन राम,सीता राम,नरेंद्र दिप्पा,राजेश काशव,बब्बू लबाना,संजय राय,तरसेम चौधरी,प्रिंस मेहता,संजीव गिरी,निर्मल,वीरेंद्र चौधरी,जोगिंद्र ठाकुर,मनोहर लाल ठाकुर,पम्मी धीमान,गुरदास धीमान,राज संधू,सुनील लाखा, विकी लेहीं,जगतार हीरा,सुभाष शर्मा,देव राज ठाकुर, मान सिंह जोहड़िया,बलराम चौधरी,राकेश चंदेल,खुशी राम कसाना,पदम चाचा,तरसेम प्रधान,प्रेम चौधरी,राजेश मेहता,राजू गोयला के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -