
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 25 फरवरी [ पंकज गोल्डी ] ! शकुन सनसीटि अपार्टमेंट बद्दी की सनसीटि वेलफेयर सोसायटी सदस्यों ने वर्तमान पदाधिकारियों के विरुद्ध कालोनी में बती जा रही अनियमितताओं पर मोर्चा खोल दिया है । गौरतलब है कि बद्दी की सबसे पॉश रिहायशी कॉलोनी सनसीटि अपार्टमेंट में 2014 से वेलफेयर सोसाइटी गठित की गई है । लेकिन जब से सोसायटी बनी है बिल्डर द्वारा अपनी मर्जी से बिना कालोनी वासियों की सहभागिता के पदाधिकारी नियुक्त किए जाते हैं । और कालेानी में पिछले तीन वर्षों से एक भी बैठक नहीं हुई है जिसके कारण स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है । जानकारी देते हुए डा. राकेश चौधरी, सुरेन्द्र सिंह, गुलशन ग्रोवर, अरूण गौतम, नीति, मनोज जैन, सरविन्द कुमार आदि ने बताया कि सनसिटी कालोनी में बिल्डर की मनमर्जी से थोपे गए सोसाईटी पदाधिकारी नियुक्त किए गए है जबकि हम पिछले तीन वर्षों से सोसाईटी की मीटिंग बुलाने तथा आय व व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करने की मांग कर रहे हैं लेकिन सासोईटी पदाधिकारी न ही किसी बात का जवाब देते हैं और न ही कालोनीवायिों को किसी भी चर्चा में शामिल करते हैं । उपरोक्त सदस्यों का कहना है कि 2021 से लगातार सोसाईटी के साथ पत्राचार कर रहे हैं और नालागढ़ एसडीएम के माध्यम से भी दो बार मांग कर चुके हैं जिसका सत्यापन तहसीलदार बद्दी द्वारा किया गया है लेकिन बड़ी हैरानी की बात है कि उसके बाद भी हमारी मांगों की जानकारी उपलबध नहीं करवाई गई । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सोसाईटी केवल प्रधान के माध्यम से प्राईवेट कम्पनी के तहत चलाई जा रही है न ही कार्यालय सचिव रखा गया है और मेन्टीनेस चार्ज भी बिल्डर के कर्मचारी के माध्यम से एकत्रित किया जा रहा है । उन्होंने आरोप लगाया कि बिना किसी प्रस्ताव व सुझाव के ही मासिक रख रखाव शुल्क को बढ़ाकर नोटिस चिपका दिया गया है जोकि सरासर सोसाईटी एक्ट की उल्लंघना है । इसलिए मांग है कि सोसाईटी जल्द से जल्द वार्षिक बैठक बुलाए और पिछले वर्षों का आय व्यय का व्यौरा सदस्यों को प्रस्तुत करे । https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन [ बद्दी ] , 25 फरवरी [ पंकज गोल्डी ] ! शकुन सनसीटि अपार्टमेंट बद्दी की सनसीटि वेलफेयर सोसायटी सदस्यों ने वर्तमान पदाधिकारियों के विरुद्ध कालोनी में बती जा रही अनियमितताओं पर मोर्चा खोल दिया है । गौरतलब है कि बद्दी की सबसे पॉश रिहायशी कॉलोनी सनसीटि अपार्टमेंट में 2014 से वेलफेयर सोसाइटी गठित की गई है । लेकिन जब से सोसायटी बनी है बिल्डर द्वारा अपनी मर्जी से बिना कालोनी वासियों की सहभागिता के पदाधिकारी नियुक्त किए जाते हैं । और कालेानी में पिछले तीन वर्षों से एक भी बैठक नहीं हुई है जिसके कारण स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है । जानकारी देते हुए डा. राकेश चौधरी, सुरेन्द्र सिंह, गुलशन ग्रोवर, अरूण गौतम, नीति, मनोज जैन, सरविन्द कुमार आदि ने बताया कि सनसिटी कालोनी में बिल्डर की मनमर्जी से थोपे गए सोसाईटी पदाधिकारी नियुक्त किए गए है जबकि हम पिछले तीन वर्षों से सोसाईटी की मीटिंग बुलाने तथा आय व व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करने की मांग कर रहे हैं लेकिन सासोईटी पदाधिकारी न ही किसी बात का जवाब देते हैं और न ही कालोनीवायिों को किसी भी चर्चा में शामिल करते हैं ।
उपरोक्त सदस्यों का कहना है कि 2021 से लगातार सोसाईटी के साथ पत्राचार कर रहे हैं और नालागढ़ एसडीएम के माध्यम से भी दो बार मांग कर चुके हैं जिसका सत्यापन तहसीलदार बद्दी द्वारा किया गया है लेकिन बड़ी हैरानी की बात है कि उसके बाद भी हमारी मांगों की जानकारी उपलबध नहीं करवाई गई । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सोसाईटी केवल प्रधान के माध्यम से प्राईवेट कम्पनी के तहत चलाई जा रही है न ही कार्यालय सचिव रखा गया है और मेन्टीनेस चार्ज भी बिल्डर के कर्मचारी के माध्यम से एकत्रित किया जा रहा है । उन्होंने आरोप लगाया कि बिना किसी प्रस्ताव व सुझाव के ही मासिक रख रखाव शुल्क को बढ़ाकर नोटिस चिपका दिया गया है जोकि सरासर सोसाईटी एक्ट की उल्लंघना है । इसलिए मांग है कि सोसाईटी जल्द से जल्द वार्षिक बैठक बुलाए और पिछले वर्षों का आय व्यय का व्यौरा सदस्यों को प्रस्तुत करे ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -