
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , ( बद्दी ) 01 दिसंबर [ पंकज गोल्डी ] ! तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय क्वान -कि -डू चैंपियनशिप 2022 में हिमाचल प्रदेश के छात्रों ने हिमाचल को राष्ट्रीय स्तर पर रिप्रेजेंट किया और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अनेक मैडल अपने नाम किए। बद्दी से लाइसेंस मार्शल आर्ट की ओर से प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी सानिया ठाकुर, तेजस्विनी सिंह, महिका गर्ग, चहक बाहेती, पुष्टि गर्ग, दीपिका सिंह कुशवाहा, शिफा, मन्नत, दक्षता, प्रवर ठाकुर, सारांश, , तेजस्व वीर सिंह, आकाश यादव, अनिकेत मिश्रा, अक्षद सिंह बेदी हैं आदि थे। जिनमें से राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर मैडल जीतने वाले खिलाडिय़ों में से गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी सानिया ठाकुर, चहक बाहेती, पियूष और दक्ष वाजपाई है। सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों में प्रवर सिंह ठाकुर, अधिराज, योगिता, दक्षता, वंशिका और अक्षद सिंह बेदी है। ब्रोंज मेडल विजेता खिलाडिय़ों में दीपिका सिंह कुशवाहा पुष्टी गर्ग, तेजस्वा वीर सिंह, सारांश, शोभित, शिफा, मन्नत और अनिकेत मिश्रा हैं। हिमाचल टीम के कोच समीर कुमार और सैमुअल संगमा ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिया में अपनी टीम के बेहतरीन प्रर्दशन के लिए खुशी जताई और भविष्य में अनवरत कोशिश करते रहने की प्रेरणा दी। लीजेंडस मार्शल आर्ट के सभी पदाधिकारियों और अभिभावकों ने सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी और विजेता खिलाडिय़ों को बधाइयां दी तथा और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। Please Submit your Opinion Poll ? [yop_poll id="6"] https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , ( बद्दी ) 01 दिसंबर [ पंकज गोल्डी ] ! तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय क्वान -कि -डू चैंपियनशिप 2022 में हिमाचल प्रदेश के छात्रों ने हिमाचल को राष्ट्रीय स्तर पर रिप्रेजेंट किया और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अनेक मैडल अपने नाम किए।
बद्दी से लाइसेंस मार्शल आर्ट की ओर से प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी सानिया ठाकुर, तेजस्विनी सिंह, महिका गर्ग, चहक बाहेती, पुष्टि गर्ग, दीपिका सिंह कुशवाहा, शिफा, मन्नत, दक्षता, प्रवर ठाकुर, सारांश, , तेजस्व वीर सिंह, आकाश यादव, अनिकेत मिश्रा, अक्षद सिंह बेदी हैं आदि थे। जिनमें से राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर मैडल जीतने वाले खिलाडिय़ों में से गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी सानिया ठाकुर, चहक बाहेती, पियूष और दक्ष वाजपाई है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों में प्रवर सिंह ठाकुर, अधिराज, योगिता, दक्षता, वंशिका और अक्षद सिंह बेदी है। ब्रोंज मेडल विजेता खिलाडिय़ों में दीपिका सिंह कुशवाहा पुष्टी गर्ग, तेजस्वा वीर सिंह, सारांश, शोभित, शिफा, मन्नत और अनिकेत मिश्रा हैं। हिमाचल टीम के कोच समीर कुमार और सैमुअल संगमा ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिया में अपनी टीम के बेहतरीन प्रर्दशन के लिए खुशी जताई और भविष्य में अनवरत कोशिश करते रहने की प्रेरणा दी। लीजेंडस मार्शल आर्ट के सभी पदाधिकारियों और अभिभावकों ने सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी और विजेता खिलाडिय़ों को बधाइयां दी तथा और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।
Please Submit your Opinion Poll ? [yop_poll id="6"]
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -