
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर । हमीरपुर जीले में दो कोरोना पॉजिटिव मामले आने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है । हमीरपुर जिले में यह पहले मामले है जो कोरोना पॉजिटिव आये है । इससे पहले हमीरपुर जिला कोरोना मामलो से बचा हुआ था । कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हमीरपुर जिला को सील कर दिया गया है । सभी आवश्यक वस्तुयों की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से की जाएगी । सभी लोगों से आग्रह है कि वे घरों से बाहर बिल्कुल न निकलें। किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष हेल्पलाईन नंबर 1077, स्वास्थ्य विभाग के टॉल फ्री नंबर 104 अथवा पुलिस नियंत्रण कक्ष के नंबर 01972-224339 पर सम्पर्क कर सकते हैं। हमीरपुर जीके में आये दो नए मामलो के बाद हिमाचल में कोरोना मरीजो की संख्या 38 हो गई है कोरोना संक्रमित मामलों की जिलावार स्थिति जिला मामले ठीक मौत शिफ्ट ऊना 15 3 0 0 सोलन 9 3 0 4 चंबा 6 3 0 0 कांगड़ा 5 3 1 0 हमीरपुर 2 0 0 0 सिरमौर 1 0 0 0 कुल 38 12 1 4
हमीरपुर । हमीरपुर जीले में दो कोरोना पॉजिटिव मामले आने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है । हमीरपुर जिले में यह पहले मामले है जो कोरोना पॉजिटिव आये है । इससे पहले हमीरपुर जिला कोरोना मामलो से बचा हुआ था । कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हमीरपुर जिला को सील कर दिया गया है । सभी आवश्यक वस्तुयों की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से की जाएगी ।
सभी लोगों से आग्रह है कि वे घरों से बाहर बिल्कुल न निकलें। किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष हेल्पलाईन नंबर 1077, स्वास्थ्य विभाग के टॉल फ्री नंबर 104 अथवा पुलिस नियंत्रण कक्ष के नंबर 01972-224339 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
हमीरपुर जीके में आये दो नए मामलो के बाद हिमाचल में कोरोना मरीजो की संख्या 38 हो गई है
कोरोना संक्रमित मामलों की जिलावार स्थिति जिला मामले ठीक मौत शिफ्ट ऊना 15 3 0 0
सोलन 9 3 0 4
चंबा 6 3 0 0
कांगड़ा 5 3 1 0
हमीरपुर 2 0 0 0
सिरमौर 1 0 0 0
कुल 38 12 1 4
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -