
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
कुल्लू, 31 जुलाई [ राकेश शर्मा ] ! फलाचन और तीर्थन घाटी का प्रसिद्ध ऐतिहासिक शनैच मेला एक से दिन अगस्त तक हर बर्ष की एक भांति इस बर्ष भी बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा। जिसमे घालियाड़ के आराध्य देवता विष्णु नारायण चलड़ू नाग देवता वीर घलियाड़ देवता पांच वीर सहित घाटी की समस्त जनता और देव् कारकूनों सहित विधिवत देव कार्यो सहित मेले का शुभारंभ किया जाएगा । शनैच मेले में दैनिक कार्यक्रम लोक नृत्य कुर्सी दौड़ महिला रस्साकस्सी का लोग आनंद ले पाएंगे । बठाहड़ से सम्बंधित ग्राम पंचायत मशियार के उप प्रधान एवं विष्णु नारायण मेला कमेटी अध्यक्ष वीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं । उन्होंने बताया कि इस बर्ष भारी बारिश की संभावना बनी है जिस कारण सांस्कृतिक संध्याओं को रद्द करना पड़ा । उन्होंने प्रसाशनिक अधिकारियों और सरकार से अपील की है कि मेले को मध्यनजर रखते हुए जल्द ही बठाहड़ सड़क को जनता की आवाजाही हेतु खोल दिया जाए और उन्होंने सभी को शनेच मेले में आने के लिए आमंत्रित किया है ।
कुल्लू, 31 जुलाई [ राकेश शर्मा ] ! फलाचन और तीर्थन घाटी का प्रसिद्ध ऐतिहासिक शनैच मेला एक से दिन अगस्त तक हर बर्ष की एक भांति इस बर्ष भी बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा। जिसमे घालियाड़ के आराध्य देवता विष्णु नारायण चलड़ू नाग देवता वीर घलियाड़ देवता पांच वीर सहित घाटी की समस्त जनता और देव् कारकूनों सहित विधिवत देव कार्यो सहित मेले का शुभारंभ किया जाएगा ।
शनैच मेले में दैनिक कार्यक्रम लोक नृत्य कुर्सी दौड़ महिला रस्साकस्सी का लोग आनंद ले पाएंगे । बठाहड़ से सम्बंधित ग्राम पंचायत मशियार के उप प्रधान एवं विष्णु नारायण मेला कमेटी अध्यक्ष वीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं । उन्होंने बताया कि इस बर्ष भारी बारिश की संभावना बनी है जिस कारण सांस्कृतिक संध्याओं को रद्द करना पड़ा ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने प्रसाशनिक अधिकारियों और सरकार से अपील की है कि मेले को मध्यनजर रखते हुए जल्द ही बठाहड़ सड़क को जनता की आवाजाही हेतु खोल दिया जाए और उन्होंने सभी को शनेच मेले में आने के लिए आमंत्रित किया है ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -