
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! उपमंडल चंबा-दो के तहत आने 11केवी एचटी लाइनों की मुरम्मत एवं रखरखाव का कार्य विद्युत बोर्ड द्वारा किया जाएगा। यह कार्य वीरवार को किया जाएगा। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता हरि सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि विद्युत लाइनों की मुरम्मत के तहत सरू, चीहमा, धनेई, धबरें, उदयपुर तथा रिंडा, परिहार फीडर के तहत चेहली, सिंगी, पंजोह, चीलबंगला, बनोटू, कोहलड़ी, काकेला, करोट, चहला, द्रड्डा, परिहार तथा भलोली के अलावा भनोता लोकल फीडर के तहत भनोता, चनेड़ तथा त्रुना में सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
चम्बा ! उपमंडल चंबा-दो के तहत आने 11केवी एचटी लाइनों की मुरम्मत एवं रखरखाव का कार्य विद्युत बोर्ड द्वारा किया जाएगा।
यह कार्य वीरवार को किया जाएगा। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता हरि सिंह ने दी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने बताया कि विद्युत लाइनों की मुरम्मत के तहत सरू, चीहमा, धनेई, धबरें, उदयपुर तथा रिंडा, परिहार फीडर के तहत चेहली, सिंगी, पंजोह, चीलबंगला, बनोटू, कोहलड़ी, काकेला, करोट, चहला, द्रड्डा, परिहार तथा भलोली के अलावा भनोता लोकल फीडर के तहत भनोता, चनेड़ तथा त्रुना में सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -