
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,08 नवंबर ! एजुकेशन सोसाइटी चाइल्डलाइन (1098) चम्बा द्वारा ब्लॉक मैहला की पंचायत सराहन के गाँव सनेड व पंचायत मैहला के वार्ड सुआण में आउटरीच कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन टीम सदस्य काजू राम, पंकज कुमार तथा रीता कुमारी व चैन लाल द्वारा उपस्थित बच्चों व व्यस्कों के साथ बाल-संरक्षण के संबंध में विस्तारपूर्वक संवाद किया व उन्हें चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 द्वारा शोषण के शिकार 0 से 18 वर्ष के बच्चों व कुछ विशेष परिस्थितियों में 25 वर्ष आयु वर्ग तक के युवक-युवतियों हेतु प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। टीम द्वारा मुफ्त फोन सेवा 1098 के माध्यम से अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल-विवाह की बुराई, बाल-मजदूरी के दुष्परिणाम, छेड़छाड़ से पीड़ित, फोन पर धमकी, ब्लैकमेल व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों हेतु चाइल्ड लाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। अभिभावकों को बच्चों के पोषण के संबंध में भी विशेष ध्यान देने हेतु आग्रह किया गया! कार्यक्रमों में 26 बच्चे व 8 वयस्क मौजूद रहे।
चम्बा ,08 नवंबर ! एजुकेशन सोसाइटी चाइल्डलाइन (1098) चम्बा द्वारा ब्लॉक मैहला की पंचायत सराहन के गाँव सनेड व पंचायत मैहला के वार्ड सुआण में आउटरीच कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन टीम सदस्य काजू राम, पंकज कुमार तथा रीता कुमारी व चैन लाल द्वारा उपस्थित बच्चों व व्यस्कों के साथ बाल-संरक्षण के संबंध में विस्तारपूर्वक संवाद किया व उन्हें चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 द्वारा शोषण के शिकार 0 से 18 वर्ष के बच्चों व कुछ विशेष परिस्थितियों में 25 वर्ष आयु वर्ग तक के युवक-युवतियों हेतु प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
टीम द्वारा मुफ्त फोन सेवा 1098 के माध्यम से अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल-विवाह की बुराई, बाल-मजदूरी के दुष्परिणाम, छेड़छाड़ से पीड़ित, फोन पर धमकी, ब्लैकमेल व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों हेतु चाइल्ड लाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
अभिभावकों को बच्चों के पोषण के संबंध में भी विशेष ध्यान देने हेतु आग्रह किया गया! कार्यक्रमों में 26 बच्चे व 8 वयस्क मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -