
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,30 नवंबर ! एजुकेशन सोसाइटी चाइल्डलाइन (1098) चम्बा द्वारा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बकाणी में ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रिंसिपल अजय सिंह मुख्य अतिथि जबकि एस० एम० सी० अध्यक्ष पवन कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर कपिल शर्मा व टीम सदस्य काजू राम द्वारा किया गया! चाइल्डलाइन चंबा समन्वयक कपिल शर्मा द्वारा उपस्थित अध्यापकों, अभिभावकों व बच्चों के साथ बाल-संरक्षण के संबंध में विस्तारपूर्वक संवाद एवं चर्चा की तथा उन्हें चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 द्वारा शोषण के शिकार 0 से 18 वर्ष के बच्चों व कुछ विशेष परिस्थितियों में 25 वर्ष आयु वर्ग तक के युवक-युवतियों हेतु प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई। समन्वयक द्वारा चाइल्डलाइन की मुफ्त फोन सेवा 1098 के माध्यम से अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल-विवाह की बुराई, बाल-मजदूरी के दुष्परिणाम, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों हेतु चाइल्डलाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्हें बताया गया कि यदि किसी के द्वारा नाबालिग बच्चों को बहलाया-फुसलाया जाता है तो इसे किसी भी रूप में नजर अंदाज ना किया जाए! उन्हें नशे से दूर रहने हेतु भी प्रेरित किया गया! बच्चों को सोशल मीडिया के लाभ एवं दुष्प्रभावों के बारे में भी अवगत करवाया गया। उपस्थित बच्चों को सुरक्षित स्पर्श एवं असुरक्षित स्पर्श के संबंध में भी अवगत करवाया गया! साथ ही इस संबंध में अध्यापकों से भी आग्रह किया गया कि वे भी समय-समय पर बच्चों व उनके अभिभावकों को इस संबंध में जागरूक करते रहें।अध्यापकों से यह आवाहन किया गया कि वे बच्चों से जुड़ी किसी भी समस्या की सूचना चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर देना सुनिश्चित करें! अध्यापकों व अभिभावकों ने चाइल्डलाइन द्वारा बाल संरक्षण हेतु किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रशंसा की व आश्वासन दिया कि सभी बाल-संरक्षण की इस मुहिम में चाइल्डलाइन के साथ मिलकर एक एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में शारीरिक अध्यापक अध्यापक कमल किशोर, प्रवक्ता इतिहास सोनू बेदी, टी०जी० टी० आर्ट्स प्रवेश कुमार, प्रवक्ता राजनीतिक विज्ञान कमल किशोर, वीटी टूरिज्म हितेंद्र कुमार शर्मा, शास्त्री दर्शना देवी, एलटी सरिता, टी० जी टी० नॉन मेडिकल अनुप्रिया, वी० टी सिक्योरिटी अमित कुमार एल० ए० बालो राम, जालम सिंह व अभिभावको में रविंद्र कपूर, रोशनदीन, तथा अनिल सोनी सहित कुल 300 बच्चों व अन्य 10 व्यस्कों ने कार्यक्रम में भाग लिया। Please Submit your Opinion Poll ? [yop_poll id="6"] https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा ,30 नवंबर ! एजुकेशन सोसाइटी चाइल्डलाइन (1098) चम्बा द्वारा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बकाणी में ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रिंसिपल अजय सिंह मुख्य अतिथि जबकि एस० एम० सी० अध्यक्ष पवन कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर कपिल शर्मा व टीम सदस्य काजू राम द्वारा किया गया! चाइल्डलाइन चंबा समन्वयक कपिल शर्मा द्वारा उपस्थित अध्यापकों, अभिभावकों व बच्चों के साथ बाल-संरक्षण के संबंध में विस्तारपूर्वक संवाद एवं चर्चा की तथा उन्हें चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 द्वारा शोषण के शिकार 0 से 18 वर्ष के बच्चों व कुछ विशेष परिस्थितियों में 25 वर्ष आयु वर्ग तक के युवक-युवतियों हेतु प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई। समन्वयक द्वारा चाइल्डलाइन की मुफ्त फोन सेवा 1098 के माध्यम से अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल-विवाह की बुराई, बाल-मजदूरी के दुष्परिणाम, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों हेतु चाइल्डलाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्हें बताया गया कि यदि किसी के द्वारा नाबालिग बच्चों को बहलाया-फुसलाया जाता है तो इसे किसी भी रूप में नजर अंदाज ना किया जाए! उन्हें नशे से दूर रहने हेतु भी प्रेरित किया गया! बच्चों को सोशल मीडिया के लाभ एवं दुष्प्रभावों के बारे में भी अवगत करवाया गया। उपस्थित बच्चों को सुरक्षित स्पर्श एवं असुरक्षित स्पर्श के संबंध में भी अवगत करवाया गया! साथ ही इस संबंध में अध्यापकों से भी आग्रह किया गया कि वे भी समय-समय पर बच्चों व उनके अभिभावकों को इस संबंध में जागरूक करते रहें।अध्यापकों से यह आवाहन किया गया कि वे बच्चों से जुड़ी किसी भी समस्या की सूचना चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर देना सुनिश्चित करें! अध्यापकों व अभिभावकों ने चाइल्डलाइन द्वारा बाल संरक्षण हेतु किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रशंसा की व आश्वासन दिया कि सभी बाल-संरक्षण की इस मुहिम में चाइल्डलाइन के साथ मिलकर एक एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में शारीरिक अध्यापक अध्यापक कमल किशोर, प्रवक्ता इतिहास सोनू बेदी, टी०जी० टी० आर्ट्स प्रवेश कुमार, प्रवक्ता राजनीतिक विज्ञान कमल किशोर, वीटी टूरिज्म हितेंद्र कुमार शर्मा, शास्त्री दर्शना देवी, एलटी सरिता, टी० जी टी० नॉन मेडिकल अनुप्रिया, वी० टी सिक्योरिटी अमित कुमार एल० ए० बालो राम, जालम सिंह व अभिभावको में रविंद्र कपूर, रोशनदीन, तथा अनिल सोनी सहित कुल 300 बच्चों व अन्य 10 व्यस्कों ने कार्यक्रम में भाग लिया। Please Submit your Opinion Poll ? [yop_poll id="6"]- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -