
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! साहो क्षेत्र के युवा समाजसेवी मनोज कुमार मनु अब गायन के क्षेत्र में भी सक्रिय होते दिख रहे हैं। बुधवार को चंबा सदर विधायक पवन नैय्यर ने मनोज कुमार मनु के पहले भजन मां बन्नी तेरे दरबार के ऑडियो का चंबा सर्किट हाउस में विमोचन किया। इस भजन को सूरज सनौरी ने लिखा है तथा बुल्लेशाह तथा विशाल पॉल ने संगीत दिया है। साहो क्षेत्र से सबंध रखने वाले मनोज कुमार मनु ग्राम पंचायत सराहन से हैं। गायकी का शौक बचपन से था परंतु हालात और समय के आगे कभी शौक पूरे न कर पाए। पिछले कुछ वर्षों से अपने क्षेत्र के लिए नशा मुक्ति को लेकर अभियान छेड़े हुए हैं। मनु के पिता पवन कुमार गांव में दर्जी का का काम करते हैं तथा माता शिवो देवी गृहणी हैं। मनोज कुमार मनु ने बताया कि इससे पहले वो क्षेत्र के छोटे बड़े जातर, जगराते आदि पर लाइव गीतों की प्रस्तुति दे चुके हैं। परंतु उनके अपने गीतों में यह पहला भजन है। जिसका ऑडियो बुधवार को यू-ट्यूब पर रलीज किया है। इस सबका श्रेय मनु ने अपने माता पिता को दिया है।
चम्बा ! साहो क्षेत्र के युवा समाजसेवी मनोज कुमार मनु अब गायन के क्षेत्र में भी सक्रिय होते दिख रहे हैं। बुधवार को चंबा सदर विधायक पवन नैय्यर ने मनोज कुमार मनु के पहले भजन मां बन्नी तेरे दरबार के ऑडियो का चंबा सर्किट हाउस में विमोचन किया। इस भजन को सूरज सनौरी ने लिखा है तथा बुल्लेशाह तथा विशाल पॉल ने संगीत दिया है। साहो क्षेत्र से सबंध रखने वाले मनोज कुमार मनु ग्राम पंचायत सराहन से हैं।
गायकी का शौक बचपन से था परंतु हालात और समय के आगे कभी शौक पूरे न कर पाए। पिछले कुछ वर्षों से अपने क्षेत्र के लिए नशा मुक्ति को लेकर अभियान छेड़े हुए हैं। मनु के पिता पवन कुमार गांव में दर्जी का का काम करते हैं तथा माता शिवो देवी गृहणी हैं। मनोज कुमार मनु ने बताया कि इससे पहले वो क्षेत्र के छोटे बड़े जातर, जगराते आदि पर लाइव गीतों की प्रस्तुति दे चुके हैं। परंतु उनके अपने गीतों में यह पहला भजन है। जिसका ऑडियो बुधवार को यू-ट्यूब पर रलीज किया है। इस सबका श्रेय मनु ने अपने माता पिता को दिया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -