
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 02 दिसंबर [ ज्योति ] ! आज चम्बा शहर के एक प्रतिनिधिमंडल ने समाजसेवी भूपिन्द्र जसरोटिया की अगुवाई में एक ज्ञापन ए डी एम चम्बा को दिया, ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई कि जिला चम्बा में किन्नर समुदाय के लिए कोई भी शुभ कार्य जैसे शादी या बच्चा होने आदि पर कम से कम एक दर निश्चित की जाए। किन्नर समुदाय द्वारा शहर में गरीब व मध्यम वर्ग परिवारों से भी 11-21-31-51 हजार तक मांग की जाती है जो कि मध्यम वर्ग के लिए बहुत ज्यादा है,उक्त राशी न देने पर कभी अपशब्द कहकर या अन्य तरह से भय का माहौल पैदा किया जाता है। धार्मिक रूप से भी आहत किया जाता है, इसलिए यह आग्रह किया गया कि हर तहसील में एक दर निश्चित दर पारित कर आदेश पारित करें। ज्ञापन देने के लिए मनजीत जसरोटिया रविन्द्र चाढ़क पारुल चमन राजिन्द्र गुलेरिया किरण वकील आदि साथ रहे।
चम्बा , 02 दिसंबर [ ज्योति ] ! आज चम्बा शहर के एक प्रतिनिधिमंडल ने समाजसेवी भूपिन्द्र जसरोटिया की अगुवाई में एक ज्ञापन ए डी एम चम्बा को दिया, ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई कि जिला चम्बा में किन्नर समुदाय के लिए कोई भी शुभ कार्य जैसे शादी या बच्चा होने आदि पर कम से कम एक दर निश्चित की जाए।
किन्नर समुदाय द्वारा शहर में गरीब व मध्यम वर्ग परिवारों से भी 11-21-31-51 हजार तक मांग की जाती है जो कि मध्यम वर्ग के लिए बहुत ज्यादा है,उक्त राशी न देने पर कभी अपशब्द कहकर या अन्य तरह से भय का माहौल पैदा किया जाता है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
धार्मिक रूप से भी आहत किया जाता है, इसलिए यह आग्रह किया गया कि हर तहसील में एक दर निश्चित दर पारित कर आदेश पारित करें। ज्ञापन देने के लिए मनजीत जसरोटिया रविन्द्र चाढ़क पारुल चमन राजिन्द्र गुलेरिया किरण वकील आदि साथ रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -