
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम चंबा राजकुमार पाठक ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि लोगों की सुविधा के लिए जिले से अंतरराज्यीय बस सेवाओं का परिचालन आरंभ किया गया है । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 16 अक्टूबर से भंजराडू - टांडा सुबह 5 बजे , चंबा से पठानकोट सुबह 8.30 बजे , चंबा से चिंतपूर्णी सुबह 9.25 बजे और चंबा से देहरादून सांय 7 बजे, चंबा - शिमला वाया बद्दी सांय 6.30 बजे बस सेवाओं का परिचालन आरंभ होगा । उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर से चंबा - चंडीगढ़ वाया पठानकोट ऊना- बद्दी- सिसवां 8.15 सांय, बैरागढ़ से शिमला वाया दुनेरा - ऊना - चंडीगढ़ दोपहर 3.15 बजे , चंबा से हरिद्वार वाया लाहडू ऊना - चंडीगढ़ दोपहर 2.30 बजे निगम की बसों का परिचालन समय निर्धारित किया है । उन्होंने यह भी बताया कि चंबा -पठानकोट, चंबा - देहरादून, चंबा - शिमला वाया बद्दी ,चंबा - चंडीगढ़ वाया पठानकोट ऊना- बद्दी- सिसवां और चंबा से हरिद्वार बस सेवाओं की अग्रिम और ऑनलाइन बुकिंग भी आरंभ कर दी गई है ।
चम्बा ! क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम चंबा राजकुमार पाठक ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि लोगों की सुविधा के लिए जिले से अंतरराज्यीय बस सेवाओं का परिचालन आरंभ किया गया है ।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 16 अक्टूबर से भंजराडू - टांडा सुबह 5 बजे , चंबा से पठानकोट सुबह 8.30 बजे , चंबा से चिंतपूर्णी सुबह 9.25 बजे और चंबा से देहरादून सांय 7 बजे, चंबा - शिमला वाया बद्दी सांय 6.30 बजे बस सेवाओं का परिचालन आरंभ होगा ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर से चंबा - चंडीगढ़ वाया पठानकोट ऊना- बद्दी- सिसवां 8.15 सांय, बैरागढ़ से शिमला वाया दुनेरा - ऊना - चंडीगढ़ दोपहर 3.15 बजे , चंबा से हरिद्वार वाया लाहडू ऊना - चंडीगढ़ दोपहर 2.30 बजे निगम की बसों का परिचालन समय निर्धारित किया है ।
उन्होंने यह भी बताया कि चंबा -पठानकोट, चंबा - देहरादून, चंबा - शिमला वाया बद्दी ,चंबा - चंडीगढ़ वाया पठानकोट ऊना- बद्दी- सिसवां और चंबा से हरिद्वार बस सेवाओं की अग्रिम और ऑनलाइन बुकिंग भी आरंभ कर दी गई है ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -