
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! पिछले कल प्रधान पंचायत कामला श्री इंद्र सिंह की शिकायत पर गाड़ी न0 एच पी 57-3252 अज्ञात ड्राइवर व अन्य व्यक्ति विक्की सपुत्र कर्म चन्द व कर्म चन्द सपुत्र नेको राम जिनका पता ना मालूम होना बताया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार दिनांक 9.5.2020 को रात करीब 10 बजे जब वह एक व्यक्ति जो बाहर से आया था को संगरोध केंद्र में छोड़ के वापिस आ रहा था तो उपरोक्त गाड़ी न0 को घर मे बैठने के निर्देश दिए तो वो मौके से भाग गया तथा विक्की सपुत्र कर्म चंद व कर्म चंद सपुत्र नेको राम ने पंचायत प्रधान के साथ लड़ाई झगड़ा करना शुरू कर दिया व कपड़े भी फाड़ दिए व मौके से फरार हो गए। जिनके खिलाफ थाना चुवाड़ी में आईपीसी की धारा 353, 188, 269, 270, 271,34 व आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 51 व हिमाचल प्रदेश महामारी नियंत्रण अधिनियम की धारा 6 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा में आगामी अन्वेषण जारी है ।
चम्बा ! पिछले कल प्रधान पंचायत कामला श्री इंद्र सिंह की शिकायत पर गाड़ी न0 एच पी 57-3252 अज्ञात ड्राइवर व अन्य व्यक्ति विक्की सपुत्र कर्म चन्द व कर्म चन्द सपुत्र नेको राम जिनका पता ना मालूम होना बताया गया।
शिकायतकर्ता के अनुसार दिनांक 9.5.2020 को रात करीब 10 बजे जब वह एक व्यक्ति जो बाहर से आया था को संगरोध केंद्र में छोड़ के वापिस आ रहा था तो उपरोक्त गाड़ी न0 को घर मे बैठने के निर्देश दिए तो वो मौके से भाग गया तथा विक्की सपुत्र कर्म चंद व कर्म चंद सपुत्र नेको राम ने पंचायत प्रधान के साथ लड़ाई झगड़ा करना शुरू कर दिया व कपड़े भी फाड़ दिए व मौके से फरार हो गए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जिनके खिलाफ थाना चुवाड़ी में आईपीसी की धारा 353, 188, 269, 270, 271,34 व आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 51 व हिमाचल प्रदेश महामारी नियंत्रण अधिनियम की धारा 6 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा में आगामी अन्वेषण जारी है ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -