
तीसरी योजना पर चल रहा युद्धस्तर पर कार्य। शहर में लोग दें विभाग को सहयोग ,जल्द सुचारु होंगी पेयजल व्यवस्था : देवानंद पुंडीर ,एक्सियन जल शक्ति नाहन।
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सिरमौर , 08 सितंबर [ विशाल सूद ] ; सिरमौर जिला में भारी वर्षा व भू स्खलन के चलते जहां सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ है वहीं जिला मुख्यालय नाहन में पिछले कुछ दिनों से पेयजल व्यवथा भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। नाहन को खेरी पेयजल योजना ,नैहर सवार योजना व् गिरी योजना से जल आपूर्ति की जाती है। इनमे से खेरी व् मुख्य पेयजल योजना गिरि पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने से पेयजल संकट खड़ा हो गया था। इनमे से खेरी पेयजल योजना को विभाग ने कड़ी मशक्क्त के बाद चालू कर दिया है जिससे शहर में पानी कुछ हद तक पटरी पर आया है लेकिन मुख्य पेयजल योजना गिरि जोकि जलाल नदी से आती है लगातार हो रहे भू स्खलन के चलते ठीक नहीं हो पायी है। शहर में जलापूर्ति हेतु जल शक्ति विभाग राशनिंग से तीसरे दिन वार्डों में पानी दे रहा है और इसके इलावा टेंकरों से भी पानी दिया जा रहा है। जल शक्ति विभाग के कर्मचारी गिरि पेयजल योजना पर लगातार कार्य कर रहे हैं लेकिन वर्षा होने व् भू स्खलन होने से दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। एक्सियन जल शक्ति नाहन देवानन्द पुंडीर ने लोगो से विभाग को संयम रखने व् सहयोग देने की अपील की है। एक्सियन जलशक्ति विभाग नाहन इंजीनियर देवानंद पुंडीर ने बतायाकि शहर में दो पेयजल योजनाएं कार्य कर रही हैं और क्रमवार तीसरे दिन शहर में जलापूर्ति की जा रही है। नगर में प्रतिदिन 44 लाख लाइट पानी की खपत है और दोनों योजनाओ से 32 लाख लीटर पानी मिल रहा है जोकि क्रमवार दिया जा रहा है। इसके इलावा सरकारी टैंकरों से भी शहर में पानी दिया जा रहा है। नगर की मुख्य पेयजल योजना गिरि नदी योजना कई स्थानों पर टूटी है और वहां दिनरात कार्य चला हुआ है लेकिन बू स्खलन के चलते समस्या आ रही है। इस योजना को ठीक होने में अभी समय लगेगा। लेकिन शहर में जल आपूर्ति की जाएगी। इसलिए शहरवासी संयम रखें और विभाग को सहयोग करें।
सिरमौर , 08 सितंबर [ विशाल सूद ] ; सिरमौर जिला में भारी वर्षा व भू स्खलन के चलते जहां सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ है वहीं जिला मुख्यालय नाहन में पिछले कुछ दिनों से पेयजल व्यवथा भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। नाहन को खेरी पेयजल योजना ,नैहर सवार योजना व् गिरी योजना से जल आपूर्ति की जाती है। इनमे से खेरी व् मुख्य पेयजल योजना गिरि पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने से पेयजल संकट खड़ा हो गया था। इनमे से खेरी पेयजल योजना को विभाग ने कड़ी मशक्क्त के बाद चालू कर दिया है जिससे शहर में पानी कुछ हद तक पटरी पर आया है लेकिन मुख्य पेयजल योजना गिरि जोकि जलाल नदी से आती है लगातार हो रहे भू स्खलन के चलते ठीक नहीं हो पायी है।
शहर में जलापूर्ति हेतु जल शक्ति विभाग राशनिंग से तीसरे दिन वार्डों में पानी दे रहा है और इसके इलावा टेंकरों से भी पानी दिया जा रहा है। जल शक्ति विभाग के कर्मचारी गिरि पेयजल योजना पर लगातार कार्य कर रहे हैं लेकिन वर्षा होने व् भू स्खलन होने से दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। एक्सियन जल शक्ति नाहन देवानन्द पुंडीर ने लोगो से विभाग को संयम रखने व् सहयोग देने की अपील की है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
एक्सियन जलशक्ति विभाग नाहन इंजीनियर देवानंद पुंडीर ने बतायाकि शहर में दो पेयजल योजनाएं कार्य कर रही हैं और क्रमवार तीसरे दिन शहर में जलापूर्ति की जा रही है। नगर में प्रतिदिन 44 लाख लाइट पानी की खपत है और दोनों योजनाओ से 32 लाख लीटर पानी मिल रहा है जोकि क्रमवार दिया जा रहा है। इसके इलावा सरकारी टैंकरों से भी शहर में पानी दिया जा रहा है। नगर की मुख्य पेयजल योजना गिरि नदी योजना कई स्थानों पर टूटी है और वहां दिनरात कार्य चला हुआ है लेकिन बू स्खलन के चलते समस्या आ रही है।
इस योजना को ठीक होने में अभी समय लगेगा। लेकिन शहर में जल आपूर्ति की जाएगी। इसलिए शहरवासी संयम रखें और विभाग को सहयोग करें।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -