
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! राजपूत कल्याण सभा चम्बा ने रविवार को पौधारोपण अभियान के तहत शामधार में पौधे रोपित किए इस मौके पर सभा के साथ सुराड़ा मोहल्ला के लोग भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में शीशम, हरड़भेड़ा और डोडण के पचास पौधे लगाऐ गए। राजपूत कल्याण सभा वन विभाग के साथ मिलकर यहां वर्ष 2017 से लगातार पौधारोपण कर रही है इस पहाड़ी पर अब तक 250 पौधे रोपे जा चुके हैं जिसमें लगभग डेढ सौ पोधे कामयाब हो गए हैं राजपूत कल्याण सभा के वरिष्ठ सदस्य मनजीत सिंह जसरोटिया द्वारा अपने निजी खर्चे पर गढे बनाने देखरेख करने व पूरी मजदूरी का खर्च उठाया जाता है। मनजीत सिंह जसरोटिया ने बताया हमारा यह पर्यावरण को स्वच्छ रखने सहेजने का कार्य चलता रहेगा,सभा की महिला सदस्या ललिता जसरोटिया ने बताया कि चम्बा के मुख्याआरणयपाल सोलंकी इस अभियान में हमेशा जुड़े रहते हैं और पोधे उपलब्ध करवाने सहित हर सहयोग करने को तत्पर रहते हैं।पौधारोपण करने के लिए महिला वर्ग का पूर्ण सहयोग रहा। इस पौधारोपण कार्यक्रम में मनिन्द्र चाढ़क धर्म सिंह सतेन्द्र जंदरोटिया भूपिन्द्र जसरोटिया, श्रेय ,अजय सिंह,जयवंती जसरोटिया विमला देवी नीलम जंदरोटिया कमलेश जसरोटिया खुशबू, रीना,युग,पार्थ किरण जसरोटिया नीरजा पींकी जैमी आदि मौजूद रहे।
चम्बा ! राजपूत कल्याण सभा चम्बा ने रविवार को पौधारोपण अभियान के तहत शामधार में पौधे रोपित किए इस मौके पर सभा के साथ सुराड़ा मोहल्ला के लोग भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में शीशम, हरड़भेड़ा और डोडण के पचास पौधे लगाऐ गए।
राजपूत कल्याण सभा वन विभाग के साथ मिलकर यहां वर्ष 2017 से लगातार पौधारोपण कर रही है इस पहाड़ी पर अब तक 250 पौधे रोपे जा चुके हैं जिसमें लगभग डेढ सौ पोधे कामयाब हो गए हैं राजपूत कल्याण सभा के वरिष्ठ सदस्य मनजीत सिंह जसरोटिया द्वारा अपने निजी खर्चे पर गढे बनाने देखरेख करने व पूरी मजदूरी का खर्च उठाया जाता है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मनजीत सिंह जसरोटिया ने बताया हमारा यह पर्यावरण को स्वच्छ रखने सहेजने का कार्य चलता रहेगा,सभा की महिला सदस्या ललिता जसरोटिया ने बताया कि चम्बा के मुख्याआरणयपाल सोलंकी इस अभियान में हमेशा जुड़े रहते हैं और पोधे उपलब्ध करवाने सहित हर सहयोग करने को तत्पर रहते हैं।पौधारोपण करने के लिए महिला वर्ग का पूर्ण सहयोग रहा।
इस पौधारोपण कार्यक्रम में मनिन्द्र चाढ़क धर्म सिंह सतेन्द्र जंदरोटिया भूपिन्द्र जसरोटिया, श्रेय ,अजय सिंह,जयवंती जसरोटिया विमला देवी नीलम जंदरोटिया कमलेश जसरोटिया खुशबू, रीना,युग,पार्थ किरण जसरोटिया नीरजा पींकी जैमी आदि मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -