
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 30 नवम्बर ! मतगणना के लिए तैनात विभिन्न दलों के एजेन्ट प्रातः 7 बजे अपने मतगणना केन्द्रों पर पहुचना सुनिश्चित करें इसके पश्चात आने वाले एजेन्टों को प्रवेश की अनुमति नही होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर पंकज राय ने आज विभिन्न राजनैतिक दलों व मिडिया कर्मियों के साथ मतगणना के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने के लिए बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बचत भवन में यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि ठीक आठ बजे मतगणना आरम्भ होगी इससे पूर्व की जाने वाली तैयारियों के मध्यनजर यह निर्णय लिया गया है। उन्होने बताया कि मतगणना एजेन्टों की नियुक्ति के सम्बन्धित रिर्टनिंग अधिकारी को 4 दिसम्बर, 2022 को सांय 5 बजे से पूर्व उमीदवार उसकी चुनाव एजेन्ट द्वारा फार्म न0 18 की दो कॉपियां भरकर देना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि प्रत्येेक मतगणना केन्द्र में मतगणना के लिए 10 टेबल लगाए जाएगें। मतगणना की पूर्ति के लिए जिला के चारो विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 300 कमचारी व अधिकारी कार्य करेगें। उन्होने बताया कि श्री नयना देवी व बिलासपुर सदर की मतगणना बिलासपुर महाविद्यालय जबकि झण्डुता व घुमारवीं की मतगणना इन क्षेत्रों के महाविद्यालयों में की जाएगी। उन्होने बताया कि मतगणना के लिए मतगणना दलों का गठन कर दिया गया है। जिनको 3 व 7 दिसम्बर 2022 को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होने बताया कि मतगणना केन्द्र से 100 मी के दायरे मे किसी भी प्रकार के वाहन को लाना निषेध होगा। इस परिधी को पैदल पथ क्षेत्र घोषित किया गया है।मतगणना केन्द्र में मोबाईल के प्रयोग सख्त पांवदी रहेगी। उन्होनें बताया कि मतगणना हॉल की तैयारियों का कार्य सम्वद्ध रिर्टनिंग अधिकारी की देखरेख आरम्भ कर दिया गया है जो कि 4 दिसम्बर पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होनें मतगणना केन्द्रों की सुरक्षा के सम्बन्ध में भी प्रतिनिधियों व मिडिया कर्मियों को जानकारी प्रदान की। उन्होनंे उमीदवार चुनाव एजेन्ट व मतगणना एजैेन्टों के चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए नियमों के बारे में भी जानकारी दी। मिडिया को परिणामों की त्वरित व ताजा जानकारी के लिए मतगणना केन्द्रों पर मिडिया कन्द्रों की स्थापना की जाएगी जिसका समन्वय व निगरानी जिला लोक सम्पर्क अधिकारी द्वारा की जाएगी। Please Submit your Opinion Poll ? [yop_poll id="6"] https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
बिलासपुर , 30 नवम्बर ! मतगणना के लिए तैनात विभिन्न दलों के एजेन्ट प्रातः 7 बजे अपने मतगणना केन्द्रों पर पहुचना सुनिश्चित करें इसके पश्चात आने वाले एजेन्टों को प्रवेश की अनुमति नही होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर पंकज राय ने आज विभिन्न राजनैतिक दलों व मिडिया कर्मियों के साथ मतगणना के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने के लिए बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बचत भवन में यह जानकारी दी।
उन्होने बताया कि ठीक आठ बजे मतगणना आरम्भ होगी इससे पूर्व की जाने वाली तैयारियों के मध्यनजर यह निर्णय लिया गया है। उन्होने बताया कि मतगणना एजेन्टों की नियुक्ति के सम्बन्धित रिर्टनिंग अधिकारी को 4 दिसम्बर, 2022 को सांय 5 बजे से पूर्व उमीदवार उसकी चुनाव एजेन्ट द्वारा फार्म न0 18 की दो कॉपियां भरकर देना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि प्रत्येेक मतगणना केन्द्र में मतगणना के लिए 10 टेबल लगाए जाएगें। मतगणना की पूर्ति के लिए जिला के चारो विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 300 कमचारी व अधिकारी कार्य करेगें।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होने बताया कि श्री नयना देवी व बिलासपुर सदर की मतगणना बिलासपुर महाविद्यालय जबकि झण्डुता व घुमारवीं की मतगणना इन क्षेत्रों के महाविद्यालयों में की जाएगी। उन्होने बताया कि मतगणना के लिए मतगणना दलों का गठन कर दिया गया है। जिनको 3 व 7 दिसम्बर 2022 को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
उन्होने बताया कि मतगणना केन्द्र से 100 मी के दायरे मे किसी भी प्रकार के वाहन को लाना निषेध होगा। इस परिधी को पैदल पथ क्षेत्र घोषित किया गया है।मतगणना केन्द्र में मोबाईल के प्रयोग सख्त पांवदी रहेगी। उन्होनें बताया कि मतगणना हॉल की तैयारियों का कार्य सम्वद्ध रिर्टनिंग अधिकारी की देखरेख आरम्भ कर दिया गया है जो कि 4 दिसम्बर पूर्ण कर लिया जाएगा।
उन्होनें मतगणना केन्द्रों की सुरक्षा के सम्बन्ध में भी प्रतिनिधियों व मिडिया कर्मियों को जानकारी प्रदान की। उन्होनंे उमीदवार चुनाव एजेन्ट व मतगणना एजैेन्टों के चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए नियमों के बारे में भी जानकारी दी।
मिडिया को परिणामों की त्वरित व ताजा जानकारी के लिए मतगणना केन्द्रों पर मिडिया कन्द्रों की स्थापना की जाएगी जिसका समन्वय व निगरानी जिला लोक सम्पर्क अधिकारी द्वारा की जाएगी।
Please Submit your Opinion Poll ? [yop_poll id="6"]- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -