
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर में जिला में पॉजिटिव पाए गए 15 लोगों में 5वीं बटालियन बस्सी श्रीनयनादेवी के 25, 35, 38, 31 व 35 वर्षीय पुलिस कर्मी शामिल है। इसके अलावा मणिपुर से आया गांव हीरापुर झंडूता का 36 वर्षीय व्यक्ति, सदर बिलासपुर से गांव छाकली का 13 वर्षीय बच्चा (हाई रिस्क कॉन्टैक्ट), बिलासपुर में फ्लू ओपीडी में गांव बहल नयनादेवी तहसील का 25 वर्षीय युवक व घुमारवीं में फ्लू ओपीडी में 80 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। गांव बहल में पोस्ट ऑफिस ऋषिकेश झंडूता का रहने वाला है। वहीं 6 मामले एंटीजन रैपिड टैस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें घुमारवी अस्पताल में रछेड़ा गांव के 26 व 41 वर्षीय, हारकुहार के 62 तथा लुखानी गांव का 54 वर्षीय व्यक्ति शामिल है जबकि भराड़ी अस्पताल में भदरौन की 33 वर्षीय महिला व समला गांव का 31 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है।
बिलासपुर में जिला में पॉजिटिव पाए गए 15 लोगों में 5वीं बटालियन बस्सी श्रीनयनादेवी के 25, 35, 38, 31 व 35 वर्षीय पुलिस कर्मी शामिल है। इसके अलावा मणिपुर से आया गांव हीरापुर झंडूता का 36 वर्षीय व्यक्ति, सदर बिलासपुर से गांव छाकली का 13 वर्षीय बच्चा (हाई रिस्क कॉन्टैक्ट), बिलासपुर में फ्लू ओपीडी में गांव बहल नयनादेवी तहसील का 25 वर्षीय युवक व घुमारवीं में फ्लू ओपीडी में 80 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है।
गांव बहल में पोस्ट ऑफिस ऋषिकेश झंडूता का रहने वाला है। वहीं 6 मामले एंटीजन रैपिड टैस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें घुमारवी अस्पताल में रछेड़ा गांव के 26 व 41 वर्षीय, हारकुहार के 62 तथा लुखानी गांव का 54 वर्षीय व्यक्ति शामिल है जबकि भराड़ी अस्पताल में भदरौन की 33 वर्षीय महिला व समला गांव का 31 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -