
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 17 नवंबर [ पंकज गोल्डी ] ! ईएसआईसी से सेवानिवृत पेंशनरों की प्रदेश इकाई के चुनाव में सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। बद्दी के क्षेत्रीय कार्यालय में हुए चुनाव में सेवानिवृत उपनिदेशक बंसी लाल गुप्ता की देखरेख में चुनाव कराए गए। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सभी पेंशनरों ने देवव्रत यादव के नाम पर मोहर लगाई। इसके अलावा मस्त राम को सचिव, आरके कक्कड को उपाध्यक्ष, बीके बख्शी सयुंक्त सचिव और अमीचंद को कोषाध्यक्ष चुना गया। ठाकुर, सिंह, बंसीलाल गुप्ता और नूतन को कार्यकारिणी में शामिल किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष देवव्रत यादव ने निगम के क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार से पेंशनर एवं उनके परिजनों के लिए एक सुपर स्पैशिलिटी अस्पातल का चयन करने की मांग रखी, जिसमें बिना किसी रैफरेंस के निशुल्क उपचार हो सके । पेंशनरों को समय पर पेंंशन मिले। ईएसाआईसी अस्पताल परवाणू एवं काठा में अलग अलग दो कमेटियों का गठन पेंशनर एसोसएिशन को विश्वास को लेकर करने की मांग की। संजीव कुमार ने सभी मांगो को स्वीकार किया। सुचारू रुप से चुनाव संपन्न कराने के लिए बंसीलाल गुप्ता का सभी ने आभार व्यक्त किया। नव नियुक्ति अध्यक्ष ने क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार, उप निदेशक प्रशांत बैजल एवं सहायक निदेशक छेरिंग सैंपल को स्थान उपलब्ध कराने, सदस्यों की समस्याओं को सुनने एवं मौके पर सकारात्मक कार्रवाई करने पर आभार प्रक ट किया। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन [ बद्दी ] , 17 नवंबर [ पंकज गोल्डी ] ! ईएसआईसी से सेवानिवृत पेंशनरों की प्रदेश इकाई के चुनाव में सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। बद्दी के क्षेत्रीय कार्यालय में हुए चुनाव में सेवानिवृत उपनिदेशक बंसी लाल गुप्ता की देखरेख में चुनाव कराए गए।
जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सभी पेंशनरों ने देवव्रत यादव के नाम पर मोहर लगाई। इसके अलावा मस्त राम को सचिव, आरके कक्कड को उपाध्यक्ष, बीके बख्शी सयुंक्त सचिव और अमीचंद को कोषाध्यक्ष चुना गया। ठाकुर, सिंह, बंसीलाल गुप्ता और नूतन को कार्यकारिणी में शामिल किया गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
नव निर्वाचित अध्यक्ष देवव्रत यादव ने निगम के क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार से पेंशनर एवं उनके परिजनों के लिए एक सुपर स्पैशिलिटी अस्पातल का चयन करने की मांग रखी, जिसमें बिना किसी रैफरेंस के निशुल्क उपचार हो सके । पेंशनरों को समय पर पेंंशन मिले। ईएसाआईसी अस्पताल परवाणू एवं काठा में अलग अलग दो कमेटियों का गठन पेंशनर एसोसएिशन को विश्वास को लेकर करने की मांग की।
संजीव कुमार ने सभी मांगो को स्वीकार किया। सुचारू रुप से चुनाव संपन्न कराने के लिए बंसीलाल गुप्ता का सभी ने आभार व्यक्त किया। नव नियुक्ति अध्यक्ष ने क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार, उप निदेशक प्रशांत बैजल एवं सहायक निदेशक छेरिंग सैंपल को स्थान उपलब्ध कराने, सदस्यों की समस्याओं को सुनने एवं मौके पर सकारात्मक कार्रवाई करने पर आभार प्रक ट किया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -