- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] , 24 अगस्त ! औद्योगिक क्षेत्र बद्दी,बरोटीवाला नालागढ़ में आफत की बारिश हो रही है और प्राकृतिक आपदा के कारण क्षेत्र में तबाही का मंजर लगातार जारी है। पहाड़ी हल्के की बात की जाए तो रामशहर, साईं, बुवासनी नामक पंचायतों के एक दर्जन गावों का नामोनिशान पूरी तरह मिट चुका है। और लोगों के घर टूट चुके हैं और लोग अपने घरों का सामान उठाकर सुरक्षित जगहों पर जाने को मजबूर हो चुके हैं। गांव के गांव खाली हो गए है। ग्रामीणों ने एक-एक रुपया जोड़कर बनाए अपने सपनों के महल टूटते देख आंखों से आंसू नहीं रुक पा रहे हैं और अब तक 150 परिवार के क़रीब 1000 से ज्यादा प्रभावित लोग या तो सामाजिक संस्थानों में रहने को मजबूर है या फिर अपने रिश्तेदारों के यहां जा चुके हैं। नालागढ़ के विकास खंड अधिकारी गौरव धीमान ने बताया की दून व नालागढ़ विधानसभा में कई पंचायतें बारिश कि चपेट में आ गई है ज़मीन खिसकने से लोगो के मकानों में बड़ी बड़ी दरारें आ गई है लोगो को प्रशासन की मदद से सुरक्षित स्थानों पर के जाया गया है जिन्हें फ़ौरी राहत दी जा रही है बरसात के चलते सभी विभाग मिलजुल कार्य कर रहे है और जो भी संभव हो वो सहायता की जा रही है उन्होंने अद्योगों और समाजसेवियों से अपील भी की इस आपदा की घड़ी में वे पीड़ित परिवारों कि सहायता करने के लिए आगे आये https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] , 24 अगस्त ! औद्योगिक क्षेत्र बद्दी,बरोटीवाला नालागढ़ में आफत की बारिश हो रही है और प्राकृतिक आपदा के कारण क्षेत्र में तबाही का मंजर लगातार जारी है। पहाड़ी हल्के की बात की जाए तो रामशहर, साईं, बुवासनी नामक पंचायतों के एक दर्जन गावों का नामोनिशान पूरी तरह मिट चुका है। और लोगों के घर टूट चुके हैं और लोग अपने घरों का सामान उठाकर सुरक्षित जगहों पर जाने को मजबूर हो चुके हैं।
गांव के गांव खाली हो गए है। ग्रामीणों ने एक-एक रुपया जोड़कर बनाए अपने सपनों के महल टूटते देख आंखों से आंसू नहीं रुक पा रहे हैं और अब तक 150 परिवार के क़रीब 1000 से ज्यादा प्रभावित लोग या तो सामाजिक संस्थानों में रहने को मजबूर है या फिर अपने रिश्तेदारों के यहां जा चुके हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
नालागढ़ के विकास खंड अधिकारी गौरव धीमान ने बताया की दून व नालागढ़ विधानसभा में कई पंचायतें बारिश कि चपेट में आ गई है ज़मीन खिसकने से लोगो के मकानों में बड़ी बड़ी दरारें आ गई है लोगो को प्रशासन की मदद से सुरक्षित स्थानों पर के जाया गया है जिन्हें फ़ौरी राहत दी जा रही है बरसात के चलते सभी विभाग मिलजुल कार्य कर रहे है और जो भी संभव हो वो सहायता की जा रही है उन्होंने अद्योगों और समाजसेवियों से अपील भी की इस आपदा की घड़ी में वे पीड़ित परिवारों कि सहायता करने के लिए आगे आये
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -