
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल ! मौसम व सड़क खराबी के कारण फिलहाल बसें लाहौल घाटी के लिए नहीं चलाई जाएगी ! कोरोनावायरस के लाॅक डाउन के चलते लाहौल घाटी के कुल्लू मनाली में फंसे लोगों को बसों से मढ़ी से काफी ऊपर तक बसों व कुछ दूरी पैदल चलकर राहत व बचाब दल के साथ पैदल रोहतांग पार कर पुनः परिवहन की बसों से लाहौल घाटी लाने का प्रस्ताव था ! लेकिन उपमंडल अधिकारी नागरिक मनाली व क्षैत्रीय प्रबन्धक हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग व कुल्लू मनाली रोहतांग सड़क का जायजा लिया इस दौरान राहला फाल में हिमखंड गिरने से फिलहाल बस मढ़ी तक पहुंचने की स्थिति में नहीं है! ऐसे में उपायुक्त लाहौल-स्पीति के के सरोच ने बताया कि मनाली रोहतांग सड़क बसों की आवाजाही के अनुकूल नहीं है! बीआरओ द्वारा फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं दिया जाता तब तक बसों की आवाजाही नहीं हो सकती ! उन्होंने लोगों से अपील की ऐसे में सयंम वरते प्रशासन लगातार बीआरओ के अधिकारियों के संपर्क में हैं ! अगले 7 से 10 दिनों में रोहतांग दर्रे को खोलने प्रयास किया जा रहा है !
लाहौल ! मौसम व सड़क खराबी के कारण फिलहाल बसें लाहौल घाटी के लिए नहीं चलाई जाएगी ! कोरोनावायरस के लाॅक डाउन के चलते लाहौल घाटी के कुल्लू मनाली में फंसे लोगों को बसों से मढ़ी से काफी ऊपर तक बसों व कुछ दूरी पैदल चलकर राहत व बचाब दल के साथ पैदल रोहतांग पार कर पुनः परिवहन की बसों से लाहौल घाटी लाने का प्रस्ताव था !
लेकिन उपमंडल अधिकारी नागरिक मनाली व क्षैत्रीय प्रबन्धक हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग व कुल्लू मनाली रोहतांग सड़क का जायजा लिया इस दौरान राहला फाल में हिमखंड गिरने से फिलहाल बस मढ़ी तक पहुंचने की स्थिति में नहीं है! ऐसे में उपायुक्त लाहौल-स्पीति के के सरोच ने बताया कि मनाली रोहतांग सड़क बसों की आवाजाही के अनुकूल नहीं है! बीआरओ द्वारा फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं दिया जाता तब तक बसों की आवाजाही नहीं हो सकती !
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने लोगों से अपील की ऐसे में सयंम वरते प्रशासन लगातार बीआरओ के अधिकारियों के संपर्क में हैं ! अगले 7 से 10 दिनों में रोहतांग दर्रे को खोलने प्रयास किया जा रहा है !
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -