क्षेत्रवासियों ने किया जोरदार स्वागत, विधायक बोले—हम उद्घाटन नहीं, काम में विश्वास रखते हैं*
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 11 जनवरी [ बिंदिया ठाकुर ] ! *सुजानपुर में आज विकास के नए अध्याय की शुरुआत करते हुए विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने टैक्सी स्टैंड, ट्राला स्टैंड तथा डोली स्थित महाराणा प्रताप चौक का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने भारी उत्साह के साथ विधायक का स्वागत व अभिनंदन किया। लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा कि पहले टैक्सी स्टैंड की स्थिति अत्यंत दयनीय थी। बरसात के दिनों में वहां पानी भर जाता था, जगह-जगह गड्ढे होने के कारण टैक्सी चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। विधायक ने कहा कि विधायक बनने के बाद उन्होंने टैक्सी यूनियन को पक्का टैक्सी स्टैंड देने का वादा किया था, जिसके गवाह स्वयं टैक्सी यूनियन के सभी सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि बिना किसी भूमि पूजन और उद्घाटन के, होली मेले से पहले ही टैक्सी स्टैंड को पक्का करवा कर टैक्सी धारकों के हवाले कर दिया गया था। लगभग एक वर्ष बाद आज इसका औपचारिक उद्घाटन किया गया है। विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे उद्घाटन की राजनीति में नहीं, बल्कि धरातल पर काम करने में विश्वास रखते हैं, न कि केवल फट्टे लगाने में। इसके उपरांत विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने डोली में निर्मित महाराणा प्रताप चौक का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह चौक केवल एक साज-सज्जा नहीं, बल्कि महान योद्धा और सम्राट महाराणा प्रताप की वीरता व स्वाभिमान की जीवंत स्मृति है। यह चौक आने वाली पीढ़ियों को उनके बलिदान और शौर्य की प्रेरणा देता रहेगा। विधायक ने बताया कि इस चौक में बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के बैठने की बेहतर व्यवस्था की गई है, जिससे यह स्थान सामाजिक मेल-जोल का केंद्र बनेगा। साथ ही यह चौक सुजानपुर शहर की सुंदरता में भी चार चांद लगा रहा है।कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
हमीरपुर , 11 जनवरी [ बिंदिया ठाकुर ] ! *सुजानपुर में आज विकास के नए अध्याय की शुरुआत करते हुए विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने टैक्सी स्टैंड, ट्राला स्टैंड तथा डोली स्थित महाराणा प्रताप चौक का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने भारी उत्साह के साथ विधायक का स्वागत व अभिनंदन किया।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा कि पहले टैक्सी स्टैंड की स्थिति अत्यंत दयनीय थी। बरसात के दिनों में वहां पानी भर जाता था, जगह-जगह गड्ढे होने के कारण टैक्सी चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। विधायक ने कहा कि विधायक बनने के बाद उन्होंने टैक्सी यूनियन को पक्का टैक्सी स्टैंड देने का वादा किया था, जिसके गवाह स्वयं टैक्सी यूनियन के सभी सदस्य हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने बताया कि बिना किसी भूमि पूजन और उद्घाटन के, होली मेले से पहले ही टैक्सी स्टैंड को पक्का करवा कर टैक्सी धारकों के हवाले कर दिया गया था। लगभग एक वर्ष बाद आज इसका औपचारिक उद्घाटन किया गया है। विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे उद्घाटन की राजनीति में नहीं, बल्कि धरातल पर काम करने में विश्वास रखते हैं, न कि केवल फट्टे लगाने में।
इसके उपरांत विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने डोली में निर्मित महाराणा प्रताप चौक का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह चौक केवल एक साज-सज्जा नहीं, बल्कि महान योद्धा और सम्राट महाराणा प्रताप की वीरता व स्वाभिमान की जीवंत स्मृति है। यह चौक आने वाली पीढ़ियों को उनके बलिदान और शौर्य की प्रेरणा देता रहेगा।
विधायक ने बताया कि इस चौक में बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के बैठने की बेहतर व्यवस्था की गई है, जिससे यह स्थान सामाजिक मेल-जोल का केंद्र बनेगा। साथ ही यह चौक सुजानपुर शहर की सुंदरता में भी चार चांद लगा रहा है।कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -