
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर 06 जूलाई ! बाबा बालक नाथ सुशीला गऊशाला बल्हसीणा को आदर्श गऊशाला के रूप विकसित किया जाएगा। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने आज गऊशाला प्रवास के दौरान यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि गऊशाला संचालन समिति द्वारा इसके विस्तारीकरण के लिए जो भी मांगे रखाी गई है उसे पूरा किया जाएगा। उन्होने गऊशाला के संचालन तथा पशुओ की सेवा व देखरेख के प्रति प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि गऊशाला में पशुओं की उचित देखभाल से उन्हे संतुष्टि मिली है। उन्होने कहा कि गऊशाला के अन्तर्गत पशुओं की संख्या को और अधिक बढाने के लिए भी अनेक कार्य किये जाएगें। उन्होने कहा कि मन्दिर न्यास शाहतलाई के माध्यम से आदर्श शैड का निमार्ण किया जाएगा। उन्होने प्रदेश सरकार द्वारा मन्दिर न्यास के अन्तर्गत 55 लाख रूप्ये की लागत से निर्मित परियोजना के निर्माण कार्य का भी निरिक्षण किया तथा कार्य के प्रति संतोष व्यक्त किया । उन्होने न्यास द्वारा 8 लाख राशि से निर्मित शैड का भी अवलोकन किय। उन्होने गऊशाला न्यास समिमि द्वारा बल्हसीणा से तरेलु तक पक्की सडक के निर्माण तथा गऊशाला मुरम्मत कार्यो की मागें के सम्बन्ध मंे अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यह कार्य चरणबद्ध पूरे कर दिये जाएगें। उन्होने कहा कि गऊशाला के लिए बाबा बालक नाथ शाहतलाई मन्दिर न्यास से भी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि यहां पर गौवंश के रखरखाव को और अधिक वेहतर रूप प्रदान किया जा सके। उन्होने कहा कि सुशीला गऊशाला सदन जिला में अन्य गऊशदनों से भी सम्पर्क साधे है। इनके माध्य से जिला मे गऊशालाओ के विकास के लिए भी श्री नयना देवी न्यास द्वारा सेवा व सहायता उपलब्ध की जाएगी। इस दौरान उपमण्डाधिकारी झण्डुता योग राज धीमान, प्रभारी मन्दिर न्यास तलाई विजय ठाकुर, प्रधान गऊशदन विजय गुलेरिया, उपप्रधान देवानन्द, सचिव विजय कौशल, सदस्य भगत राम , राजकुमार, अमरनाथ भी उपस्थित थे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
बिलासपुर 06 जूलाई ! बाबा बालक नाथ सुशीला गऊशाला बल्हसीणा को आदर्श गऊशाला के रूप विकसित किया जाएगा। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने आज गऊशाला प्रवास के दौरान यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि गऊशाला संचालन समिति द्वारा इसके विस्तारीकरण के लिए जो भी मांगे रखाी गई है उसे पूरा किया जाएगा। उन्होने गऊशाला के संचालन तथा पशुओ की सेवा व देखरेख के प्रति प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि गऊशाला में पशुओं की उचित देखभाल से उन्हे संतुष्टि मिली है।
उन्होने कहा कि गऊशाला के अन्तर्गत पशुओं की संख्या को और अधिक बढाने के लिए भी अनेक कार्य किये जाएगें। उन्होने कहा कि मन्दिर न्यास शाहतलाई के माध्यम से आदर्श शैड का निमार्ण किया जाएगा। उन्होने प्रदेश सरकार द्वारा मन्दिर न्यास के अन्तर्गत 55 लाख रूप्ये की लागत से निर्मित परियोजना के निर्माण कार्य का भी निरिक्षण किया तथा कार्य के प्रति संतोष व्यक्त किया । उन्होने न्यास द्वारा 8 लाख राशि से निर्मित शैड का भी अवलोकन किय।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होने गऊशाला न्यास समिमि द्वारा बल्हसीणा से तरेलु तक पक्की सडक के निर्माण तथा गऊशाला मुरम्मत कार्यो की मागें के सम्बन्ध मंे अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यह कार्य चरणबद्ध पूरे कर दिये जाएगें।
उन्होने कहा कि गऊशाला के लिए बाबा बालक नाथ शाहतलाई मन्दिर न्यास से भी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि यहां पर गौवंश के रखरखाव को और अधिक वेहतर रूप प्रदान किया जा सके। उन्होने कहा कि सुशीला गऊशाला सदन जिला में अन्य गऊशदनों से भी सम्पर्क साधे है। इनके माध्य से जिला मे गऊशालाओ के विकास के लिए भी श्री नयना देवी न्यास द्वारा सेवा व सहायता उपलब्ध की जाएगी।
इस दौरान उपमण्डाधिकारी झण्डुता योग राज धीमान, प्रभारी मन्दिर न्यास तलाई विजय ठाकुर, प्रधान गऊशदन विजय गुलेरिया, उपप्रधान देवानन्द, सचिव विजय कौशल, सदस्य भगत राम , राजकुमार, अमरनाथ भी उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -