
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 6 जुलाई ! सांस्कृतिक आयोजन समाज व संस्कृति के अस्तित्व को बनाए रखने तथा मानव व्यवहार व विचार को आगे बढाने के लिए महत्वपुर्ण भूमिका अदा करते है। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने आज हिमकला संगम बिलासपुर जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग बिलासपुर तथा बाबा बालक नाथ गऊशाला बलसीहणा व खबडी माता समिति तथा ग्राम पंचायम बलसीहणा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय लोक सांस्कृतिक उत्सव के समापन अवसर पर यह विचार रखें। उन्होने कहा कि ऐसे कार्यक्रम निरंतर रूप किये जाने चाहिए ताकि नई पीढी को अपनी लोक संस्कृति के बारे में जानकारी मिल सके । उन्होने इस कार्यक्रम में जिला के साथ साथ राज्य के अनेक भागों से आये कलाकारों द्वारा अपने अपने क्षेत्र की संस्कृति को इस मंच पर प्रदर्शित करने के लिए सराहना की। उन्होने कहा कि समाज में सांस्कृतिक प्रवाह से ही क्षेत्र की पहचान कायम रहती है। इस कार्यक्रम मे निका राम एण्ड पार्टी नाली पलौन, हिमकला संगम के कलाकार, भगवान दास एण्ड पार्टी झण्डुता तथा प्रदेश आये विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। जिसमें जमुना, सलोचना, रमेश चन्द्र, कौशल्या, रेखा, श्याम लाल, निका राम, बीना, निशा बाला, बुद्धि राम, राजेश तथा स्थानीय महिला मण्डल की महिलाओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया उपमण्डाधिकारी झण्डुता योग राज धीमान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
बिलासपुर , 6 जुलाई ! सांस्कृतिक आयोजन समाज व संस्कृति के अस्तित्व को बनाए रखने तथा मानव व्यवहार व विचार को आगे बढाने के लिए महत्वपुर्ण भूमिका अदा करते है। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने आज हिमकला संगम बिलासपुर जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग बिलासपुर तथा बाबा बालक नाथ गऊशाला बलसीहणा व खबडी माता समिति तथा ग्राम पंचायम बलसीहणा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय लोक सांस्कृतिक उत्सव के समापन अवसर पर यह विचार रखें।
उन्होने कहा कि ऐसे कार्यक्रम निरंतर रूप किये जाने चाहिए ताकि नई पीढी को अपनी लोक संस्कृति के बारे में जानकारी मिल सके । उन्होने इस कार्यक्रम में जिला के साथ साथ राज्य के अनेक भागों से आये कलाकारों द्वारा अपने अपने क्षेत्र की संस्कृति को इस मंच पर प्रदर्शित करने के लिए सराहना की। उन्होने कहा कि समाज में सांस्कृतिक प्रवाह से ही क्षेत्र की पहचान कायम रहती है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस कार्यक्रम मे निका राम एण्ड पार्टी नाली पलौन, हिमकला संगम के कलाकार, भगवान दास एण्ड पार्टी झण्डुता तथा प्रदेश आये विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। जिसमें जमुना, सलोचना, रमेश चन्द्र, कौशल्या, रेखा, श्याम लाल, निका राम, बीना, निशा बाला, बुद्धि राम, राजेश तथा स्थानीय महिला मण्डल की महिलाओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया उपमण्डाधिकारी झण्डुता योग राज धीमान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -