
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 29 जून [ शिवानी ] ! जिला में एक बहुत ही दर्दनाक हादसा पेश आया है जिसमें चलती गाड़ी में आग लगने से बीएसएफ जवान की मौत हो गई है। हादसा चम्बा जोत रोड पर जोत से करीब 3 किलोमीटर पहले हुआ। बता दे कि अमित राणा उम्र 33 वर्ष पुत्र रघुवीर सिंह निवासी गेहीं लगोड नूरपुर कांगड़ा बुधवार को किसी रिश्तेदार की 13वीं का काम निपटाने के बाद ब्लेनो कार लेकर घर से चम्बा की ओर निकला था। जैसे ही वो जोत के करीब पहुंचने लगा तो जोत से तीन किलोमीटर पहले ही कार में आग लग गई जिससे अमित राणा की जलने से मौत हो गई। कार में अमित राणा अकेला ही सवार था। मामले की सूचना चम्बा पुलिस स्टेशन के तहत पड़ती पुलिस चौकी सुल्तानपुर को रात करीब 1:30 बजे प्राप्त हुई। सुल्तानपुर पुलिस चौकी से टीम हेड कॉन्स्टेबल नीरज की अगुवाई में मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच से पता चला कि कार में अचानक आग लग गई। चालक ने कार को रोकने के लिए हैंड ब्रेक लेकिन लेकिन कार लॉक हो गई फिर गाड़ी खुल नहीं पाई और युवक की जलने से मौत हो गई। अमित राणा की पत्नी भी हिमाचल पुलिस में कार्यरत है। पुलिस जिला नूरपुर के तहत सीतानाथ है युवक चम्बा क्यों जा रहा था इसका पता नहीं चल पाया है फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -