
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,26 मार्च,[ ! के एस प्रेमी] सर्पीली सड़कों पर दुर्घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही ,दिन प्रतिदिन कोई न कोई हादसा होता है। जिला मुख्यालय से करीब 8,50 किलोमीटर दूर फुलूनू टाला नजदीक भूरी सिंह पावर हाउस के समीप एक मालवाहक ट्राला सड़क से करीब 40,से 50, फुट नीचे सीधे नाले में जा गिरा। इस दुर्घटना में गाड़ी के चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार ये दुर्घटना बीती रात करीब साढ़े 9 के आसपास की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी नम्बर PB 30G 9654, चालक रशपाल चला रहा था। मृतक चालक की पहचान रशपाल पुत्र मदन लाल 37,उम्र वर्ष निवासी गांव वहलोल पुर मलकपुर पठानकोट, के रूप में हुई है। इसी ट्राले का परिचालक जिसका नाम अश्वनी कुमार पुत्र दयाल सिंह निवासी न्यू हरिजन क्लोनी ढांगूपीर पोस्ट ऑफिस भद्रोहा तहसील इंदौर जिला कांगड़ा बताया गया है। इसको तुरन्त स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया ,और जल्द पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चम्बा ईलाज के लिए भेज दिया गया है। उधर इस दुर्घटना में मारे गए मालवाहक ट्राले के चालक यशपाल के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चम्बा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।जहाँ शव को शवगृह में रखवा दिया गया है।शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया जायेगा। थाना सदर पुलिस ने इस दुर्घटना को लेकर सारी कार्यवाही कर ली है और अब पुलिस यह जानने में जुट गई है कि आखिरकार यह दुर्घटना कैसे घटित हुई। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा ,26 मार्च,[ ! के एस प्रेमी] सर्पीली सड़कों पर दुर्घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही ,दिन प्रतिदिन कोई न कोई हादसा होता है। जिला मुख्यालय से करीब 8,50 किलोमीटर दूर फुलूनू टाला नजदीक भूरी सिंह पावर हाउस के समीप एक मालवाहक ट्राला सड़क से करीब 40,से 50, फुट नीचे सीधे नाले में जा गिरा। इस दुर्घटना में गाड़ी के चालक की मौके पर ही मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ये दुर्घटना बीती रात करीब साढ़े 9 के आसपास की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी नम्बर PB 30G 9654, चालक रशपाल चला रहा था। मृतक चालक की पहचान रशपाल पुत्र मदन लाल 37,उम्र वर्ष निवासी गांव वहलोल पुर मलकपुर पठानकोट, के रूप में हुई है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसी ट्राले का परिचालक जिसका नाम अश्वनी कुमार पुत्र दयाल सिंह निवासी न्यू हरिजन क्लोनी ढांगूपीर पोस्ट ऑफिस भद्रोहा तहसील इंदौर जिला कांगड़ा बताया गया है। इसको तुरन्त स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया ,और जल्द पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चम्बा ईलाज के लिए भेज दिया गया है। उधर इस दुर्घटना में मारे गए मालवाहक ट्राले के चालक यशपाल के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चम्बा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।जहाँ शव को शवगृह में रखवा दिया गया है।शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया जायेगा। थाना सदर पुलिस ने इस दुर्घटना को लेकर सारी कार्यवाही कर ली है और अब पुलिस यह जानने में जुट गई है कि आखिरकार यह दुर्घटना कैसे घटित हुई।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -