

- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! चम्बा की सुरम्य वादियों से एक और खूबसूरत सावनी, ऋतु गीत यूट्यूब पर रीलिज होते ही संगीत प्रेमियों का दिल जीतने लगा है यह लोकगीत जालपा माता प्रोडक्शन के बैनर तले विधिवत तरीके से प्रधान पूजा शर्मा साहू पद्धर ने रेस्ट हाउस साहू में लांच किया! उपप्रधान राजेंद्र गुदियाल सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे! चम्बा के, प्रसिद्ध लोक गायक लालचंद ने अपनी मधुर और भावनात्मक आवाज से गया है! इस लोकगीत को शीतला माता पायनियर रिकॉर्डिंग स्टूडियो बसौली में निर्माता निर्देशक चंचल कुमार सरोलवी की देखरेख में रिकॉर्ड किया गया!वीडियोग्राफी और मिक्सिंग की जिम्मेदारी बॉबी ठाकुर और विद्यांश राय ने, बखूबी निभाई है ! एल्बम की शूटिंग लग्गा साहो की हसीन, खूबसूरत वादियों और अन्य स्थालो मे की गई ! जिसमें गायक लालचंद संग, कलाकार मनीषा बंदना ने अभिनय किया, जबकि अनमोल ने तबला वादन किया! एल्बम के प्रोड्यूसर वरिष्ठ साहित्यकार चंचल कुमार सरोलवी ने जानकारी देते हुए बताया है कि ठेठ चम्बीयाल़ी लोकगीत पारंपरिक मूल स्वरूप में दर्शाने की कोशिश की गई है चंचल सरोलवी ने संगीत प्रेमियों , गायको और आम जनता से अपील की है कि वह जालपा माता प्रोडक्शन युटुब चैनल पर जाकर इस लोकगीत को जरूर देखें ,शेयर करें और गायक लालचंद को अपना स्नेह व आशीर्वाद दें!
चम्बा ! चम्बा की सुरम्य वादियों से एक और खूबसूरत सावनी, ऋतु गीत यूट्यूब पर रीलिज होते ही संगीत प्रेमियों का दिल जीतने लगा है यह लोकगीत जालपा माता प्रोडक्शन के बैनर तले विधिवत तरीके से प्रधान पूजा शर्मा साहू पद्धर ने रेस्ट हाउस साहू में लांच किया! उपप्रधान राजेंद्र गुदियाल सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे! चम्बा के, प्रसिद्ध लोक गायक लालचंद ने अपनी मधुर और भावनात्मक आवाज से गया है! इस लोकगीत को शीतला माता पायनियर रिकॉर्डिंग स्टूडियो बसौली में निर्माता निर्देशक चंचल कुमार सरोलवी की देखरेख में रिकॉर्ड किया गया!वीडियोग्राफी और मिक्सिंग की जिम्मेदारी बॉबी ठाकुर और विद्यांश राय ने, बखूबी निभाई है ! एल्बम की शूटिंग लग्गा साहो की हसीन, खूबसूरत वादियों और अन्य स्थालो मे की गई ! जिसमें गायक लालचंद संग, कलाकार मनीषा बंदना ने अभिनय किया, जबकि अनमोल ने तबला वादन किया!
एल्बम के प्रोड्यूसर वरिष्ठ साहित्यकार चंचल कुमार सरोलवी ने जानकारी देते हुए बताया है कि ठेठ चम्बीयाल़ी लोकगीत पारंपरिक मूल स्वरूप में दर्शाने की कोशिश की गई है चंचल सरोलवी ने संगीत प्रेमियों , गायको और आम जनता से अपील की है कि वह जालपा माता प्रोडक्शन युटुब चैनल पर जाकर इस लोकगीत को जरूर देखें ,शेयर करें और गायक लालचंद को अपना स्नेह व आशीर्वाद दें!
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -