- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 19 नवंबर [ विशाल सूद ] ! मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज सोलन ज़िला के दून विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरोटीवाला के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।उसके बाद मुख्यमंत्री ने नागरिक अस्पताल बद्दी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। जहाँ भवन में अनियमिताओं को देखते हुए मौके पर ही ठेकेदार की क्लास लगा दी और कहा कि यह पैसा सरकार के नहीं जनता के है अपना कार्य सही से करें। उसके पश्चात सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने साई रोड पर हनुमान चौक वर्षा शालिका के समीप बद्दी बाज़ार में दून विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न योजनाओ का लोकार्पण एवं शिलान्यास किये। जिसमे बद्दी शहर के शेष बचे हुए क्षेत्रों के लिए सीवरेज पाईप लाइन, ग्राम चक्कां तथा अप्पर बटेड़ (सत्तीवाला) के लिए 20 टयूबवेल , कल्याणपुर में निर्मित होने वाले राजीव गांधी डे बोर्डिंग विद्यालय की आधारशिला, शिक्षा खण्ड बद्दी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुर संडोली-2 वास खबड़ियां, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सूराज माजरा लबाणा और राजकीय प्राथमिक पाठशाला चक्कां का लोकार्पण किया। बद्दी एस डी एम कार्यालय की आधारशिला रखी, बद्दी-शीतलपुर-जगातखाना सड़क का शिलान्यास , विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित नवनिर्मित बद्दी-साईं-रामशहर सड़क को विधिवत रूप से लोगों को समर्पित , नाबार्ड के तहत बारघाट-कथलोह-गुनाईं मार्ग की आधारशिला रखी, 24X7 गुणात्मक एवं विश्वसनीय ऊर्जा आपूर्ति योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किये।उसके बाद सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पुरानी सब्जी मण्डी, हनुमान चौक बद्दी में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया।
शिमला , 19 नवंबर [ विशाल सूद ] ! मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज सोलन ज़िला के दून विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरोटीवाला के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।उसके बाद मुख्यमंत्री ने नागरिक अस्पताल बद्दी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। जहाँ भवन में अनियमिताओं को देखते हुए मौके पर ही ठेकेदार की क्लास लगा दी और कहा कि यह पैसा सरकार के नहीं जनता के है अपना कार्य सही से करें।
उसके पश्चात सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने साई रोड पर हनुमान चौक वर्षा शालिका के समीप बद्दी बाज़ार में दून विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न योजनाओ का लोकार्पण एवं शिलान्यास किये। जिसमे बद्दी शहर के शेष बचे हुए क्षेत्रों के लिए सीवरेज पाईप लाइन, ग्राम चक्कां तथा अप्पर बटेड़ (सत्तीवाला) के लिए 20 टयूबवेल , कल्याणपुर में निर्मित होने वाले राजीव गांधी डे बोर्डिंग विद्यालय की आधारशिला, शिक्षा खण्ड बद्दी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुर संडोली-2 वास खबड़ियां, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सूराज माजरा लबाणा और राजकीय प्राथमिक पाठशाला चक्कां का लोकार्पण किया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बद्दी एस डी एम कार्यालय की आधारशिला रखी, बद्दी-शीतलपुर-जगातखाना सड़क का शिलान्यास , विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित नवनिर्मित बद्दी-साईं-रामशहर सड़क को विधिवत रूप से लोगों को समर्पित , नाबार्ड के तहत बारघाट-कथलोह-गुनाईं मार्ग की आधारशिला रखी, 24X7 गुणात्मक एवं विश्वसनीय ऊर्जा आपूर्ति योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किये।उसके बाद सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पुरानी सब्जी मण्डी, हनुमान चौक बद्दी में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -