- विज्ञापन (Article Top Ad) -
धर्मशाला ! विधानसभा के बाहर और अंदर जारी सियासी गर्माहट के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर तीखा हमला बोला। मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि जयराम ठाकुर कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी के प्रति हीन भावना रखते हैं। उन्होंने कहा कि जगत सिंह नेगी सरकार के सबसे मेहनती मंत्रियों में से एक हैं और आपदा के समय उन्होंने लोगों की मदद के लिए जमीन पर उतरकर काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेगी कभी भी व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करते, लेकिन नेता प्रतिपक्ष लगातार अनावश्यक बयानबाजी कर रहे हैं। सुक्खू ने कहा कि वे मुख्यमंत्री के रूप में सदन में कही गई हर बात को सुनते और समझते हैं, लेकिन विपक्ष तथ्यों को नजरअंदाज कर सिर्फ वॉकआउट की राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर इन दिनों अनावश्यक गुस्से में दिखते हैं और यह साफ है कि भाजपा के भीतर पांच गुट बनने से उनका तनाव बढ़ा है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के एक विधायक के भाजपा खेमे में जाने से भी जयराम ठाकुर की परेशानी बढ़ी ह मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि जब तक प्रदेश में डिज़ास्टर एक्ट लागू है, तब तक पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कराना संभव नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार समय आने पर चुनाव करवाएगी। साथ ही 11 दिसंबर को मंडी में प्रस्तावित सरकारी कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कोई जश्न नहीं, बल्कि जनता के बीच सरकार का विजन रखने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि विपक्ष भूल रहा है कि उनकी सरकार के समय 80 लाख रुपये के तंबू कार्यक्रमों में लगाए जाते थे। सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि मंडी कार्यक्रम में डिज़ास्टर फंड का एक रुपया भी खर्च नहीं होगा, बल्कि खर्च सरकार खुद उठाएग धर्मशाला में कल प्रदेश भर से पेंशनर्स इकट्ठे हो रहे हैं और प्रदेश सरकार के खिलाफ बाद धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इस पर सीएम सुक्खू ने कहा कि पेंशनर्स ने अपने जीवन के 30–35 साल प्रदेश के विकास को दिए हैं, और सरकार उनकी सुविधाओं के लिए समर्पित है। उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ दिक्कतें आ रही हैं, जिसमें केंद्र सरकार से जुड़ी अड़चनों का भी योगदान है, लेकिन सरकार इन्हें दूर करने के लिए गंभीरता से काम कर रही है। आज ही पेंशनर्स से संबंधित विभागों की बैठक हुई, जिसमें सभी मेडिकल रिइंबर्समेंट क्लियर करने का निर्देश दिया गया। वहीं मुख्यमंत्री ने माना कि विधायक निधि में देरी का मुद्दा सही है और आश्वासन दिया कि जल्द ही इसका समाधान निकाल लिया जाएगा।
धर्मशाला ! विधानसभा के बाहर और अंदर जारी सियासी गर्माहट के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर तीखा हमला बोला। मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि जयराम ठाकुर कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी के प्रति हीन भावना रखते हैं। उन्होंने कहा कि जगत सिंह नेगी सरकार के सबसे मेहनती मंत्रियों में से एक हैं और आपदा के समय उन्होंने लोगों की मदद के लिए जमीन पर उतरकर काम किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नेगी कभी भी व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करते, लेकिन नेता प्रतिपक्ष लगातार अनावश्यक बयानबाजी कर रहे हैं। सुक्खू ने कहा कि वे मुख्यमंत्री के रूप में सदन में कही गई हर बात को सुनते और समझते हैं, लेकिन विपक्ष तथ्यों को नजरअंदाज कर सिर्फ वॉकआउट की राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर इन दिनों अनावश्यक गुस्से में दिखते हैं और यह साफ है कि भाजपा के भीतर पांच गुट बनने से उनका तनाव बढ़ा है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के एक विधायक के भाजपा खेमे में जाने से भी जयराम ठाकुर की परेशानी बढ़ी ह मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि जब तक प्रदेश में डिज़ास्टर एक्ट लागू है, तब तक पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कराना संभव नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार समय आने पर चुनाव करवाएगी। साथ ही 11 दिसंबर को मंडी में प्रस्तावित सरकारी कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कोई जश्न नहीं, बल्कि जनता के बीच सरकार का विजन रखने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि विपक्ष भूल रहा है कि उनकी सरकार के समय 80 लाख रुपये के तंबू कार्यक्रमों में लगाए जाते थे। सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि मंडी कार्यक्रम में डिज़ास्टर फंड का एक रुपया भी खर्च नहीं होगा, बल्कि खर्च सरकार खुद उठाएग
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
धर्मशाला में कल प्रदेश भर से पेंशनर्स इकट्ठे हो रहे हैं और प्रदेश सरकार के खिलाफ बाद धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इस पर सीएम सुक्खू ने कहा कि पेंशनर्स ने अपने जीवन के 30–35 साल प्रदेश के विकास को दिए हैं, और सरकार उनकी सुविधाओं के लिए समर्पित है। उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ दिक्कतें आ रही हैं, जिसमें केंद्र सरकार से जुड़ी अड़चनों का भी योगदान है, लेकिन सरकार इन्हें दूर करने के लिए गंभीरता से काम कर रही है। आज ही पेंशनर्स से संबंधित विभागों की बैठक हुई, जिसमें सभी मेडिकल रिइंबर्समेंट क्लियर करने का निर्देश दिया गया। वहीं मुख्यमंत्री ने माना कि विधायक निधि में देरी का मुद्दा सही है और आश्वासन दिया कि जल्द ही इसका समाधान निकाल लिया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -