- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 09 नवंबर [ बिंदिया ठाकुर ] ! विधायक कै रणजीत सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी क़े वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि क़े तौर पर पहुंचे। शुक्रवार को सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी क़े वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि क़े तौर पर पहुंचे। विधायक का विद्यालय में पहुंचने पर खूब गरमजोशी क़े साथ स्वागत अभिनन्दन किया गया। विधायक ने कार्यक्रम से पूर्व बच्चो द्वारा बनाई गई भिन्न प्रकार की कला कृतियों का अवलोकन किया।विधायक ने कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती को नमन वंदन करते हुए व दीप पर्वजलित करते हुए की। विद्यालय प्रधानाचार्या व स्टॉफ द्वारा विधायक को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और विद्यालय की प्रधानाचार्या ने पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए विधायक को एक पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया। कार्यक्रम में बच्चो द्वारा खूब रंगा रंग कार्यक्रम किए गए। इसके उपरांत विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट रखी। विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का बच्चा कल का भविष्य और भविष्य को कैसे सुरक्षित रखे यह हम सब की जिम्मेदारी। विधायक ने कहा अभिभावकको की बच्चो पर अहम जिम्मेदारी और मेरा भी कुछ प्रयास है जिनमे से पहला है सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र को नशा मुक्त बनाना है दूसरा अच्छी शिक्षा और तीसरा अच्छा स्वास्थ्य और गाँव गाँव को सड़क क़े साथ जोड़ना और मैं अपने लक्ष्ययो क़े ऊपर काम कर रहा हूँ उसी प्रकार बच्चे आज से भी लक्ष्य बनाए और उसे पाने क़े लिए मेहनत शुरुआत कर दे। अंत में विधायक ने कार्यक्रम क़े लिए ₹11,000की प्रोत्साहन राशि दी और बच्चो को वार्षिक परितोषिक पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक् अध्यक्ष राजिंदर वर्मा ,ब्लॉक समिति सदस्य अध्यक्षा आरती कुमारी प्यार चंद,सुब अनिल, अशोक विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता दुबे विद्यालय स्टाफ, बच्चे व अभिवाक भारी मात्रा में उपस्थित रहे।
हमीरपुर , 09 नवंबर [ बिंदिया ठाकुर ] ! विधायक कै रणजीत सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी क़े वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि क़े तौर पर पहुंचे। शुक्रवार को सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी क़े वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि क़े तौर पर पहुंचे। विधायक का विद्यालय में पहुंचने पर
खूब गरमजोशी क़े साथ स्वागत अभिनन्दन किया गया। विधायक ने कार्यक्रम से पूर्व बच्चो द्वारा बनाई गई भिन्न प्रकार की कला कृतियों का अवलोकन किया।विधायक ने कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती को नमन वंदन करते हुए व दीप पर्वजलित करते हुए की। विद्यालय प्रधानाचार्या व स्टॉफ द्वारा विधायक को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और विद्यालय की प्रधानाचार्या ने पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए विधायक को एक पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया। कार्यक्रम में बच्चो द्वारा खूब रंगा रंग कार्यक्रम किए गए। इसके उपरांत विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट रखी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का बच्चा कल का भविष्य और भविष्य को कैसे सुरक्षित रखे यह हम सब की जिम्मेदारी। विधायक ने कहा अभिभावकको की बच्चो पर अहम जिम्मेदारी और मेरा भी कुछ प्रयास है जिनमे से पहला है सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र को नशा मुक्त बनाना है दूसरा अच्छी शिक्षा और तीसरा अच्छा स्वास्थ्य और गाँव गाँव को सड़क क़े साथ जोड़ना और मैं अपने लक्ष्ययो क़े ऊपर काम कर रहा हूँ उसी प्रकार बच्चे आज से भी लक्ष्य बनाए और उसे पाने क़े लिए मेहनत शुरुआत कर दे। अंत में विधायक ने कार्यक्रम क़े लिए ₹11,000की प्रोत्साहन राशि दी और बच्चो को वार्षिक परितोषिक पुरस्कार वितरित किए।
कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक् अध्यक्ष राजिंदर वर्मा ,ब्लॉक समिति सदस्य अध्यक्षा आरती कुमारी प्यार चंद,सुब अनिल, अशोक विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता दुबे विद्यालय स्टाफ, बच्चे व अभिवाक भारी मात्रा में उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -