- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! राजकीय महाविद्यालय चम्बा के सड़क सुरक्षा कल्ब व राष्ट्रीय सेवा योजना के सयुंक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय सड़क सुरक्षा कल्ब के प्रभारी प्रोफेसर अविनाश स्त्रोत व्यक्ति के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान एक सप्ताह तक सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियम जागरूकता सम्बंधित विभिन्न प्रकार की सह-शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रोफेसर अविनाश ने सभी को संबोधित करते हुए सभी से यातायात नियमों की अनुपालना करने का पुरजोर आह्वान किया व सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात नियमों से संबंधित अपने अनुभव सांझा किए । इसके पश्चात स्त्रोत व्यक्तियों द्वारा विद्यार्थियों को यातायात नियमों सम्बन्धी जागरूक किया गया । उन्होंने बताया कि विना हेलमेट के दोपहिया वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय गति सीमा नियंत्रित व कम रखें, चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहन कर रखें, एल ई डी व आंखों को चुभने वाली लाइटों का प्रयोग गाड़ियों में न करें, खतरनाक ओवरटेक न करें, बिना लाइसेंस गाड़ी न चलाएं, रैश ड्राइविंग न करें, यातायात पुलिस द्वारा इशारा करने पर गाड़ी ज़रूर रोकें । उन्होंने कहा कि वाहनों की नम्बर प्लेट पर गाड़ी का नम्बर सही ढंग से लिखें। गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल फ़ोन का उपयोग न करें। उन्होंने यातायात नियमों की अवहेलना करने पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत चालान करने की विस्तृत चर्चा की । उन्होंने कहा कि पुलिस नागरिकों के सहयोग एवम सुरक्षा के लिए है । पुलिस सदैव यातायात प्रबन्धन, पार्किंग नियम व सड़क सुरक्षा हेतु प्रयासरत एवम प्रयत्नशील है । यातायात पुलिस से न घबराएं, सहयोग करें । यातायात नियमों का पालन करना हर एक नागरिक का परम कर्तव्य है । जब तक सभी लोग यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करेंगे तब तक हम पूर्ण सुरक्षा की उम्मीद नहीं कर सकते । पुलिस या प्रशासन विना नागरिकों के सहयोग व समर्थन के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित नहीं कर सकते । अतः हमें पुलिस व प्रशासन के दिशा निर्देशों एवम नियमों का पालन अपना कर्तव्य समझ कर करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा कल्ब व राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों द्वारा महाविद्यालय परिसर, महाविद्यालय की सड़क, बालू चौक, सुल्तानपुर चौक, भट्ठी नाला व आसपास के इलाके में लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों व इसके उल्लंघन करने पर लिए जाने वाले जुर्माने, चालान व न्यायायिक दंड के बारे में जागरूक किया। इस दौरान स्वयंसेवियों व अन्य विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियम जागरूकता सम्बंधित रैली भी निकाली गयी। विभिन्न गतिविधियों के अंतिम निर्णय के अनुसार नारा लेखन में : अक्षिता प्रथम, गौरीती व सलीमा द्वितीय, ऋषि कपूर तृतीय:पोस्टर बनाओ में: - गौरीती प्रथम, सलीमा द्वितीय, लतू- तृतीय:निबन्ध लेखन में : ऋषि कपूर और भावना- प्रथम, चुना लोन और मन्नत शर्मा द्वित्तीय, लतू और भावना तृतीय, कुमारी पलक और अमृता कुमारी को सांत्वना पुरस्कार: कोलाज बनाओ प्रतियोगिता में लतू - प्रथम; सलीमा द्वितीय : प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में: ऋषि कपूर और हितेश प्रथम, सलीमा द्वितीय, बीना देवी तृतीय : रील बनाओ में अक्षिता और भावना प्रथम: क्लिक अ फोटो में निखिल गौतम प्रथम :तथा रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में मुस्कान प्रथम रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।इस दौरान स्वयंसेवियों में तमन्ना, चुना, लतू, विनायक, निखिल गौतम, अखिल, नीरज, आँचल, भावना, प्रिया शर्मा, अक्षिता, कशिश, मुस्कान, शालू, बिंदिया, पायल, स्नेहा व अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
चम्बा ! राजकीय महाविद्यालय चम्बा के सड़क सुरक्षा कल्ब व राष्ट्रीय सेवा योजना के सयुंक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय सड़क सुरक्षा कल्ब के प्रभारी प्रोफेसर अविनाश स्त्रोत व्यक्ति के रूप में उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के दौरान एक सप्ताह तक सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियम जागरूकता सम्बंधित विभिन्न प्रकार की सह-शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
प्रोफेसर अविनाश ने सभी को संबोधित करते हुए सभी से यातायात नियमों की अनुपालना करने का पुरजोर आह्वान किया व सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात नियमों से संबंधित अपने अनुभव सांझा किए । इसके पश्चात स्त्रोत व्यक्तियों द्वारा विद्यार्थियों को यातायात नियमों सम्बन्धी जागरूक किया गया । उन्होंने बताया कि विना हेलमेट के दोपहिया वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय गति सीमा नियंत्रित व कम रखें, चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहन कर रखें, एल ई डी व आंखों को चुभने वाली लाइटों का प्रयोग गाड़ियों में न करें, खतरनाक ओवरटेक न करें, बिना लाइसेंस गाड़ी न चलाएं, रैश ड्राइविंग न करें, यातायात पुलिस द्वारा इशारा करने पर गाड़ी ज़रूर रोकें ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कहा कि वाहनों की नम्बर प्लेट पर गाड़ी का नम्बर सही ढंग से लिखें। गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल फ़ोन का उपयोग न करें। उन्होंने यातायात नियमों की अवहेलना करने पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत चालान करने की विस्तृत चर्चा की ।
उन्होंने कहा कि पुलिस नागरिकों के सहयोग एवम सुरक्षा के लिए है । पुलिस सदैव यातायात प्रबन्धन, पार्किंग नियम व सड़क सुरक्षा हेतु प्रयासरत एवम प्रयत्नशील है । यातायात पुलिस से न घबराएं, सहयोग करें । यातायात नियमों का पालन करना हर एक नागरिक का परम कर्तव्य है । जब तक सभी लोग यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करेंगे तब तक हम पूर्ण सुरक्षा की उम्मीद नहीं कर सकते । पुलिस या प्रशासन विना नागरिकों के सहयोग व समर्थन के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित नहीं कर सकते । अतः हमें पुलिस व प्रशासन के दिशा निर्देशों एवम नियमों का पालन अपना कर्तव्य समझ कर करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा कल्ब व राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों द्वारा महाविद्यालय परिसर, महाविद्यालय की सड़क, बालू चौक, सुल्तानपुर चौक, भट्ठी नाला व आसपास के इलाके में लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों व इसके उल्लंघन करने पर लिए जाने वाले जुर्माने, चालान व न्यायायिक दंड के बारे में जागरूक किया। इस दौरान स्वयंसेवियों व अन्य विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियम जागरूकता सम्बंधित रैली भी निकाली गयी।
विभिन्न गतिविधियों के अंतिम निर्णय के अनुसार नारा लेखन में : अक्षिता प्रथम, गौरीती व सलीमा द्वितीय, ऋषि कपूर तृतीय:पोस्टर बनाओ में: - गौरीती प्रथम, सलीमा द्वितीय, लतू- तृतीय:निबन्ध लेखन में : ऋषि कपूर और भावना- प्रथम, चुना लोन और मन्नत शर्मा द्वित्तीय, लतू और भावना तृतीय, कुमारी पलक और अमृता कुमारी को सांत्वना पुरस्कार:
कोलाज बनाओ प्रतियोगिता में लतू - प्रथम; सलीमा द्वितीय : प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में: ऋषि कपूर और हितेश प्रथम, सलीमा द्वितीय, बीना देवी तृतीय :
रील बनाओ में अक्षिता और भावना प्रथम: क्लिक अ फोटो में निखिल गौतम प्रथम :तथा रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में मुस्कान प्रथम रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।
इस दौरान स्वयंसेवियों में तमन्ना, चुना, लतू, विनायक, निखिल गौतम, अखिल, नीरज, आँचल, भावना, प्रिया शर्मा, अक्षिता, कशिश, मुस्कान, शालू, बिंदिया, पायल, स्नेहा व अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -