
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 02 जून [ हरीश गौतम ] ! शिक्षा खंड करसोग द्वितीय की नवीं कक्षा की छात्रा सानवी वर्मा पुत्री लता कुमारी, रमेश कुमार, गांव चामोनाला तहसील करसोग जिला मंडी ने फरवरी 2023 में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद सोलन द्वारा आयोजित की गई राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यालय के अध्यापक अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में विद्यालय के आठ विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें एससीईआरटी द्वारा आज घोषित परीक्षा परिणाम में सांनवी को 108/180अंक लेकर (सामान्य श्रेणी) उतिर्ण घोषित किया है। सांनवी की इस उपलब्धि से विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बेली राम ठाकुर ने सानवी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए अन्य विद्यार्थियों से आने वाले समय में इस प्रकार की परीक्षाओं में भाग लेने व परीक्षा उत्तीर्ण करने का अनुसरण करने का आह्वान किया। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
शिमला , 02 जून [ हरीश गौतम ] ! शिक्षा खंड करसोग द्वितीय की नवीं कक्षा की छात्रा सानवी वर्मा पुत्री लता कुमारी, रमेश कुमार, गांव चामोनाला तहसील करसोग जिला मंडी ने फरवरी 2023 में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद सोलन द्वारा आयोजित की गई राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यालय के अध्यापक अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में विद्यालय के आठ विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें एससीईआरटी द्वारा आज घोषित परीक्षा परिणाम में सांनवी को 108/180अंक लेकर (सामान्य श्रेणी) उतिर्ण घोषित किया है। सांनवी की इस उपलब्धि से विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बेली राम ठाकुर ने सानवी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए अन्य विद्यार्थियों से आने वाले समय में इस प्रकार की परीक्षाओं में भाग लेने व परीक्षा उत्तीर्ण करने का अनुसरण करने का आह्वान किया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -