
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , [ सुन्नी ] 12 अप्रैल [ हरीश गौतम ] बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय सुन्नी में सरकार द्वारा मनोनीत हुए तीन पार्षदों को एसडीएम शिमला ग्रामीण निषांत ठाकुर द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई गई। सरकार द्वारा नगर पंचायत सुन्नी के लिए आशा कंवर, कपिल गुप्ता और पदम देव के नामो की अधिसूचना जारी कर दी गई थी। गौर रहे कि इस बार मनोनीत पार्षदों में कपिल गुप्ता नगर पंचायत में पूर्व में भी दो बार पार्षद रह चुके है, जबकि आशा कंवर और पदम देव नगर पंचायत में नया चेहरा होंगे। शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम शिमला ग्रामीण निशांत ठाकुर के अतिरिक्त तहसीलदार सुन्नी सुनील चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, पार्षद अमित वर्मा, रूपलाल, नरेश, उमा हिमराल, वरिष्ठ नागरिक योगराज गुप्ता, सीमा भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजुद रहै । https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
शिमला , [ सुन्नी ] 12 अप्रैल [ हरीश गौतम ] बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय सुन्नी में सरकार द्वारा मनोनीत हुए तीन पार्षदों को एसडीएम शिमला ग्रामीण निषांत ठाकुर द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई गई।
सरकार द्वारा नगर पंचायत सुन्नी के लिए आशा कंवर, कपिल गुप्ता और पदम देव के नामो की अधिसूचना जारी कर दी गई थी। गौर रहे कि इस बार मनोनीत पार्षदों में कपिल गुप्ता नगर पंचायत में पूर्व में भी दो बार पार्षद रह चुके है, जबकि आशा कंवर और पदम देव नगर पंचायत में नया चेहरा होंगे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम शिमला ग्रामीण निशांत ठाकुर के अतिरिक्त तहसीलदार सुन्नी सुनील चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, पार्षद अमित वर्मा, रूपलाल, नरेश, उमा हिमराल, वरिष्ठ नागरिक योगराज गुप्ता, सीमा भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजुद रहै ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -