- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ! 23 मई [ विशाल सूद ] ! लोहिया ने कहा पीएम मोदी वोट की बात करते हैं सहयोग की बात नहीं करते।प्रधानमंत्री ने सब का साथ सब का विकास देने का नारा तो जरूर दिया लेकिन विकास सिर्फ भाजपा और उनके नेताओं का करते है। उन्होंने मोदी पर धर्म की आड़ में राजनीति करने का आरोप लगाया उनका बस एक ही सिद्धांत है आगे कुर्सी पीछे राम, राम का नाम राजनीतिक इस्तेमाल के लिए किया जाता है। देश को धर्म जाती सप्रदाय के नाम पर बॉटने का काम किया। आज 10 साल शासनकाल के बाद भी विकास की बात नहीं होती। लोहिया ने कहा की केंद्र सरकार 10 साल से देश को नारे देने का काम कर रही है। विकास के नाम पर महज बॉटने का काम करती रही, उन्होंने कहा आगामी 4 जून को देश में महागठबंधन की सरकार बनेगी और देश वासी दिन बांटने वाली सरकार से छुटकारा पाएगी। भाजपा का नारा है अब की 400 पार जबकि हम कहते हैं कि अब की बार तड़ी पार,लोहिया ने कहा देश को एकजुट, आत्मनिर्भर और आजादी दिलाने का काम कांग्रेस नेताओं ने किया, पाकिस्तान के दो टुकड़े किए कांग्रेस के नेताओं के नतीजों का परिणाम है कांग्रेस नेताओं ने इतिहास रचा है।जिसे देशवासी कभी नहीं भूलेंगे। लोहिया ने कहा भाजपा प्रत्ययाशी कंगना के विरोध जनता कर रही है क्योंकि उनका आपदा से पार पाने में कोई भूमिका नहीं रही साथ ही उनके बेतुके बयान इसके लिए जिम्मेदार है।कांग्रेस का इतिहास मुददों पर राजनीति करने का रहा है ना कि भाजपा की तरह जाति ऒर धर्म पर ,उन्होंने कहा प्रदेश और देश की जनता भाजपा का असली चेहरा पहचान चुकि है और इनका अब सड़कों पर विरोध करना शुरू कर दिया है। लोहिया ने कहा कि ये कांग्रेस का नहीं जनता का रोष है जो 10 सालों तक जनता के दिलों में भरा हुआ है वो गुस्सा अब विरोध स्वरूप बहार निकल रहा है भाजपा ने जो बोया वही काटने जा रही है और चुनाव नतीजों में भी भाजपा को देशवासी इन्ही की जनता विरोधी नीतियों का जवाब देगी।
शिमला ! 23 मई [ विशाल सूद ] ! लोहिया ने कहा पीएम मोदी वोट की बात करते हैं सहयोग की बात नहीं करते।
प्रधानमंत्री ने सब का साथ सब का विकास देने का नारा तो जरूर दिया लेकिन विकास सिर्फ भाजपा और उनके नेताओं का करते है।
उन्होंने मोदी पर धर्म की आड़ में राजनीति करने का आरोप लगाया उनका बस एक ही सिद्धांत है आगे कुर्सी पीछे राम, राम का नाम राजनीतिक इस्तेमाल के लिए किया जाता है। देश को धर्म जाती सप्रदाय के नाम पर बॉटने का काम किया। आज 10 साल शासनकाल के बाद भी विकास की बात नहीं होती।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
लोहिया ने कहा की केंद्र सरकार 10 साल से देश को नारे देने का काम कर रही है। विकास के नाम पर महज बॉटने का काम करती रही, उन्होंने कहा आगामी 4 जून को देश में महागठबंधन की सरकार बनेगी और देश वासी दिन बांटने वाली सरकार से छुटकारा पाएगी।
भाजपा का नारा है अब की 400 पार जबकि हम कहते हैं कि अब की बार तड़ी पार,
लोहिया ने कहा देश को एकजुट, आत्मनिर्भर और आजादी दिलाने का काम कांग्रेस नेताओं ने किया, पाकिस्तान के दो टुकड़े किए कांग्रेस के नेताओं के नतीजों का परिणाम है कांग्रेस नेताओं ने इतिहास रचा है।जिसे देशवासी कभी नहीं भूलेंगे।
लोहिया ने कहा भाजपा प्रत्ययाशी कंगना के विरोध जनता कर रही है क्योंकि उनका आपदा से पार पाने में कोई भूमिका नहीं रही साथ ही उनके बेतुके बयान इसके लिए जिम्मेदार है।कांग्रेस का इतिहास मुददों पर राजनीति करने का रहा है ना कि भाजपा की तरह जाति ऒर धर्म पर ,उन्होंने कहा प्रदेश और देश की जनता भाजपा का असली चेहरा पहचान चुकि है और इनका अब सड़कों पर विरोध करना शुरू कर दिया है।
लोहिया ने कहा कि ये कांग्रेस का नहीं जनता का रोष है जो 10 सालों तक जनता के दिलों में भरा हुआ है वो गुस्सा अब विरोध स्वरूप बहार निकल रहा है भाजपा ने जो बोया वही काटने जा रही है और चुनाव नतीजों में भी भाजपा को देशवासी इन्ही की जनता विरोधी नीतियों का जवाब देगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -