- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 20 जनवरी [ विशाल सूद ] - पहाड़ी राज्य हिमाचल में प्रशासन और विभाग सड़क दुर्घटनाओं से सबक नहीं ले रहा है। सिरमौर जिले में एनएच 707 निर्माण में पर शिल्ला के पास जानलेवा स्थिति बनी हुई है। यहां काम कर रही कंपनी की गलत कटिंग की वजह से टिटियाना रोड को खतरा पैदा हो गया है और यहां दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। यहां पिछले लगभग एक साल से यह स्थिति बनी हुई है मगर, कंपनियां विभाग और प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में मंगलवार को चार पंचायत के लोगों ने यहां धरना प्रदर्शन किया। साथ ही आरजीबी कंपनी और एसडीम ऑफिस का घेराव किया। यह सड़क टिटियाना, ठोंठा जाखल, बाइला मकड़ाना, कांडी क्याना और कोटा पाब पंचायतों के लगभग 30 गांवों को जोड़ती है। मगर, हालात देखिए, सड़क का लगभग 500 मीटर हिस्सा बुरी तरह से टूट चुका है। यहां से हर रोज सैकड़ो वाहनों में हजारों यात्री गुजरते हैं। हैरानी की बात है कि प्रशासन, मोर्थ और पीडब्ल्यूडी विभाग ने अभी तक इस हिस्से को ठीक करवाने को कोई कदम नहीं उठाया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एनएच 707 के चौड़ीकरण का कार्य कर रही कंपनी की वजह से यहां बड़ी ढलान बन गई है। इस ढलान में सड़क का बड़ा हिस्सा समा गया है और सड़क पर बड़ी-बड़ी दरारें उभर आई हैं। ऐसे में यहां हमेशा दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। यहां पिछले लगभग 1 साल से यह हालात बने हुए हैं। मगर, प्रशासन और विभागों द्वारा इस खतरनाक हिस्से को ठीक नहीं करवाया है। लोगों की बार-बार मांग करने के बावजूद भी कुव्यवस्था को नहीं सुधर जा रहा है। लिहाजा, नाराज लोगों ने आज यहां क्षतिग्रस्त पॉइंट पर धरना प्रदर्शन किया। विभाग और कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके उपरांत लोगों ने आरजीबी कंपनी और एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। यहां लोगों ने कंपनी के कर्मचारियों और एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही प्रशासन और विभागों के अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई। इस दौरान विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधियों ने एसडीएम के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार पीडब्ल्यूडी विभाग और मोर्थ सहित भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन भी भेजा। ज्ञापन में लोगों ने सड़क के टूटे हिस्से को जल्द ठीक करवाने की मांग की है। साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि 7 दिन के भीतर यहां कार्य शुरू नहीं हुआ तो दर्जनों पंचायत के हजारों लोग अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे और राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर देंगे। उधर स्थानीय एसडीएम ने प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि इस संबंध में जल्द कार्यवाही शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन सहित सभी जिम्मेदार विभागों विभागों की एक कमेटी गठित कर जल्द आगामी कार्यवाही शुरू की जाएगी।
शिमला , 20 जनवरी [ विशाल सूद ] - पहाड़ी राज्य हिमाचल में प्रशासन और विभाग सड़क दुर्घटनाओं से सबक नहीं ले रहा है। सिरमौर जिले में एनएच 707 निर्माण में पर शिल्ला के पास जानलेवा स्थिति बनी हुई है। यहां काम कर रही कंपनी की गलत कटिंग की वजह से टिटियाना रोड को खतरा पैदा हो गया है और यहां दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। यहां पिछले लगभग एक साल से यह स्थिति बनी हुई है मगर, कंपनियां विभाग और प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में मंगलवार को चार पंचायत के लोगों ने यहां धरना प्रदर्शन किया। साथ ही आरजीबी कंपनी और एसडीम ऑफिस का घेराव किया।
यह सड़क टिटियाना, ठोंठा जाखल, बाइला मकड़ाना, कांडी क्याना और कोटा पाब पंचायतों के लगभग 30 गांवों को जोड़ती है। मगर, हालात देखिए, सड़क का लगभग 500 मीटर हिस्सा बुरी तरह से टूट चुका है। यहां से हर रोज सैकड़ो वाहनों में हजारों यात्री गुजरते हैं। हैरानी की बात है कि प्रशासन, मोर्थ और पीडब्ल्यूडी विभाग ने अभी तक इस हिस्से को ठीक करवाने को कोई कदम नहीं उठाया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एनएच 707 के चौड़ीकरण का कार्य कर रही कंपनी की वजह से यहां बड़ी ढलान बन गई है। इस ढलान में सड़क का बड़ा हिस्सा समा गया है और सड़क पर बड़ी-बड़ी दरारें उभर आई हैं। ऐसे में यहां हमेशा दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
यहां पिछले लगभग 1 साल से यह हालात बने हुए हैं। मगर, प्रशासन और विभागों द्वारा इस खतरनाक हिस्से को ठीक नहीं करवाया है। लोगों की बार-बार मांग करने के बावजूद भी कुव्यवस्था को नहीं सुधर जा रहा है। लिहाजा, नाराज लोगों ने आज यहां क्षतिग्रस्त पॉइंट पर धरना प्रदर्शन किया। विभाग और कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके उपरांत लोगों ने आरजीबी कंपनी और एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। यहां लोगों ने कंपनी के कर्मचारियों और एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही प्रशासन और विभागों के अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई।
इस दौरान विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधियों ने एसडीएम के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार पीडब्ल्यूडी विभाग और मोर्थ सहित भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन भी भेजा। ज्ञापन में लोगों ने सड़क के टूटे हिस्से को जल्द ठीक करवाने की मांग की है। साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि 7 दिन के भीतर यहां कार्य शुरू नहीं हुआ तो दर्जनों पंचायत के हजारों लोग अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे और राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर देंगे।
उधर स्थानीय एसडीएम ने प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि इस संबंध में जल्द कार्यवाही शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन सहित सभी जिम्मेदार विभागों विभागों की एक कमेटी गठित कर जल्द आगामी कार्यवाही शुरू की जाएगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -