- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सिरमौर , [ नाहन ] , 23 मई [ विशाल सूद ] ! अनुराग ठाकुर, सांसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि 22 मई, 2025 को जिला सिरमौर के माजरा में जाना हुआ और बड़ी मेहनत और शिद्दत के साथ हिमाचल प्रदेश के लिए हाॅकी का एस्ट्रोट्रफ मैदान बनाकर दिया था। अपेक्षा यह थी कि इस एस्ट्रोट्रफ मैदान पर अभ्यास करके हिमाचल प्रदेश के बच्चे देश और दुनिया में आगे बढ़ेंगे परन्तु बडे़ दुख के साथ कहना पड़ता है कि लगभग 6-7 करोड़ की लागत से बनाए हुए एस्ट्रोट्रफ को वर्तमान कांग्रेस सरकार न पानी दे सकी और न ही बिजली का कनेक्शन लगा सकी जिसके कारण बच्चे बिना पानी के एस्ट्रोट्रफ मैदान पर खेल अभ्यास कर रहे हैं जो कदापि उचित नहीं है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है, पर बिजली का कनेक्शन भी न लगाना हिमाचल के होनहार बच्चो के प्रति वर्तमान कांग्रेस सरकार की दुर्भावना को दर्शाता है। बिना पानी के एस्ट्रोट्रफ भी खराब हो रहा है और जो बेटियां इस पर खेल रही है उन्हें भी लाभ नहीं हो रहा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी धनराशि से तो खिलाडि़यों के लिए एस्ट्रोट्रफ नहीं लगा सकती परन्तु केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लगाए गए एस्ट्रोट्रफ की देखभाल न करके सरकार ने अपनी बेरूखी का खुला प्रदर्शन किया है, जो निंदनीय है।
सिरमौर , [ नाहन ] , 23 मई [ विशाल सूद ] ! अनुराग ठाकुर, सांसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि 22 मई, 2025 को जिला सिरमौर के माजरा में जाना हुआ और बड़ी मेहनत और शिद्दत के साथ हिमाचल प्रदेश के लिए हाॅकी का एस्ट्रोट्रफ मैदान बनाकर दिया था।
अपेक्षा यह थी कि इस एस्ट्रोट्रफ मैदान पर अभ्यास करके हिमाचल प्रदेश के बच्चे देश और दुनिया में आगे बढ़ेंगे परन्तु बडे़ दुख के साथ कहना पड़ता है कि लगभग 6-7 करोड़ की लागत से बनाए हुए एस्ट्रोट्रफ को वर्तमान कांग्रेस सरकार न पानी दे सकी और न ही बिजली का कनेक्शन लगा सकी जिसके कारण बच्चे बिना पानी के एस्ट्रोट्रफ मैदान पर खेल अभ्यास कर रहे हैं जो कदापि उचित नहीं है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है, पर बिजली का कनेक्शन भी न लगाना हिमाचल के होनहार बच्चो के प्रति वर्तमान कांग्रेस सरकार की दुर्भावना को दर्शाता है। बिना पानी के एस्ट्रोट्रफ भी खराब हो रहा है और जो बेटियां इस पर खेल रही है उन्हें भी लाभ नहीं हो रहा है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी धनराशि से तो खिलाडि़यों के लिए एस्ट्रोट्रफ नहीं लगा सकती परन्तु केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लगाए गए एस्ट्रोट्रफ की देखभाल न करके सरकार ने अपनी बेरूखी का खुला प्रदर्शन किया है, जो निंदनीय है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -