
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सिरमौर , 31 मई ! श्री रेणुका जी-संगड़ाह मार्ग पर भारी बारिश की वजह से एक कार के मलबे के नीचे दबने का समाचार मिला है। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोगों ने चंद सेकेंड पहले ही उतर कर अपनी जान बचा ली। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह 9.30 बजे के करीब हुआ। हादसे के समय कार में चार लोग सवार थे। इसमें एक ही परिवार के सदस्यों में 2 बच्चे भी शामिल थे। फिलहाल पुलिस ने चारों को रेस्क्यू कर लिया है और सुरक्षित हैं। मलबे के नीचे दबी कार। जानकारी के मुताबिक बारिश की वजह से “वालिया माईन” (Limestone Mine) से भारी भरकम मलबा (debris) रोड पर आ गया, इस कारण रोड भी बंद हो गया है। मार्ग के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। चार बसें व अन्य गाड़ियां के फंसे होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि कार (DL12CH-1719) में परिवार नाहन से बोगधार आ रहा था। इस दौरान तेज बारिश भी हो रही थी। परिवार को समय रहते ही लैंडस्लाइड की भनक लग गई। तमाम सदस्य कार छोड़कर सुरक्षित जगह पहुंच गए इसके बाद कुछ ही मिनटों में कार मलबे की चपेट में आ गई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत यह रही कि सवार लोग समय पर बाहर निकल गए, वरना जानमाल का नुकसान हो सकता था। बता दें कि बुधवार को श्री रेणुका जी विधानसभा में उद्योग मंत्री का दौरा भी है। अंतिम जानकारी के मुताबिक सड़क पर ट्रैफिक बहाल कर लिया गया है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सिरमौर , 31 मई ! श्री रेणुका जी-संगड़ाह मार्ग पर भारी बारिश की वजह से एक कार के मलबे के नीचे दबने का समाचार मिला है। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोगों ने चंद सेकेंड पहले ही उतर कर अपनी जान बचा ली। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह 9.30 बजे के करीब हुआ। हादसे के समय कार में चार लोग सवार थे। इसमें एक ही परिवार के सदस्यों में 2 बच्चे भी शामिल थे। फिलहाल पुलिस ने चारों को रेस्क्यू कर लिया है और सुरक्षित हैं।
मलबे के नीचे दबी कार। जानकारी के मुताबिक बारिश की वजह से “वालिया माईन” (Limestone Mine) से भारी भरकम मलबा (debris) रोड पर आ गया, इस कारण रोड भी बंद हो गया है। मार्ग के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। चार बसें व अन्य गाड़ियां के फंसे होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि कार (DL12CH-1719) में परिवार नाहन से बोगधार आ रहा था। इस दौरान तेज बारिश भी हो रही थी। परिवार को समय रहते ही लैंडस्लाइड की भनक लग गई। तमाम सदस्य कार छोड़कर सुरक्षित जगह पहुंच गए
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसके बाद कुछ ही मिनटों में कार मलबे की चपेट में आ गई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत यह रही कि सवार लोग समय पर बाहर निकल गए, वरना जानमाल का नुकसान हो सकता था।
बता दें कि बुधवार को श्री रेणुका जी विधानसभा में उद्योग मंत्री का दौरा भी है। अंतिम जानकारी के मुताबिक सड़क पर ट्रैफिक बहाल कर लिया गया है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -