
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा [ पांगी ] , 31 मई [ के एस प्रेमी ] ! जिला चम्बा के अंतर्गत पड़ने वाले जनजातीय क्षेत्र पांगी के धरवास-चलौली मार्ग रोड पर एक बोलेरो गाड़ी सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई है। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक समेत एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे किलाड़ के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू के लिए रैफर कर दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी यह दुर्घटना बीती देर रात करीब 1:00 बजे की बताई जा रही है। बोलेरो गाडी एचपी 0 सी 2097 नंबर की यह गाड़ी जब धरवास से चलौली की ओर जा रही थी तो जैसे ही यह गाड़ी शौग नाले के समीप पहुंची तो गाड़ी को चला रहे चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया जिस कारण कार सड़क से करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। मिली जानकारी के अनुसार इस गाड़ी में बैठा एक व्यक्ति जोकि बुरी तरह से घायल था बाबजूद इसके उस घायल व्यक्ति ने दुर्घटना स्थल से उठकर आवास में पैदल चलकर पुलिस चौकी धरवास को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस थाना पांगी की टीम ने रात को 2:00 बजे प्रवास पर पहुंचकर घायलों को खींच लिया। इस दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति की पहचान रजनीश 29, वर्षीय पुत्र हरि नाथ गांव व तहसील धरवास तहसील पांगी जिला चम्बा के रूप में हुई है। उधर पांगी थाना प्रभारी अशोक राणा ने बताया कि पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा [ पांगी ] , 31 मई [ के एस प्रेमी ] ! जिला चम्बा के अंतर्गत पड़ने वाले जनजातीय क्षेत्र पांगी के धरवास-चलौली मार्ग रोड पर एक बोलेरो गाड़ी सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई है।
हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक समेत एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे किलाड़ के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू के लिए रैफर कर दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी यह दुर्घटना बीती देर रात करीब 1:00 बजे की बताई जा रही है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बोलेरो गाडी एचपी 0 सी 2097 नंबर की यह गाड़ी जब धरवास से चलौली की ओर जा रही थी तो जैसे ही यह गाड़ी शौग नाले के समीप पहुंची तो गाड़ी को चला रहे चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया जिस कारण कार सड़क से करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
मिली जानकारी के अनुसार इस गाड़ी में बैठा एक व्यक्ति जोकि बुरी तरह से घायल था बाबजूद इसके उस घायल व्यक्ति ने दुर्घटना स्थल से उठकर आवास में पैदल चलकर पुलिस चौकी धरवास को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस थाना पांगी की टीम ने रात को 2:00 बजे प्रवास पर पहुंचकर घायलों को खींच लिया।
इस दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति की पहचान रजनीश 29, वर्षीय पुत्र हरि नाथ गांव व तहसील धरवास तहसील पांगी जिला चम्बा के रूप में हुई है। उधर पांगी थाना प्रभारी अशोक राणा ने बताया कि पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -