
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सिरमौर , 30 जून ! हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग तथा राज्य राइफल शूटिंग संघ द्वारा नाहन में 25 जून से आरम्भ हुई शूटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न हो गयी। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर से सात सौ से अधिक शूटरों ने विभिन्न वर्गों व् स्पर्धाओं में भाग लिया। आज सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता का समापन पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने किया। इसमें ओलम्पिक पदक विजेता व् अर्जुन पुरस्कार विजेता डी एस पी विजय कुमार भी शामिल हुए। ये प्रतियोगिताएं नाहन की शूटिंग रेंज व् लम्बी दुरी की जुड्डा का जोहड़ में आयोजित की गयी। पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने विजेता खिलाडियों को पदक भी वितरित किये। 6th आर बी बटालियन कोलर के डी एस पी बिक्रम सिंह* ने बतायाकि युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए यह प्रयास पुलिस विभाग स राइफल संघ ने संयुक्त रूप से किया है ताकि जहां युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया गया वहीं उन्हें नशे से दूर रहने का संदेश देना भी इस प्रतियोगिता का उदेशीय था। अर्जुन पुरस्कार विजेता डी एस पी विजय ने बतायाकि आज खेलों में अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है और यही संदेश देने वो यहां आये हैंकि युवाओं को कोई न कोई खेल जरूर खेलना चाहिए इससे व्यक्ति का सम्पूर्ण विकास होता है। इसके इलावा खेलों में भाग लेने वाले कभी नशे इत्यादि में नहीं पड़ते। आज शूटिंग में भी बहुत अच्छा कैरियर है और यहां से काफी संभावनाएं हैं। इस मौके पर एस पी रमन कुमार मीणा ने भी युवाओं को खेलों में रूचि लेने का अनुरोध भी किया। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सिरमौर , 30 जून ! हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग तथा राज्य राइफल शूटिंग संघ द्वारा नाहन में 25 जून से आरम्भ हुई शूटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न हो गयी। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर से सात सौ से अधिक शूटरों ने विभिन्न वर्गों व् स्पर्धाओं में भाग लिया। आज सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता का समापन पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने किया। इसमें ओलम्पिक पदक विजेता व् अर्जुन पुरस्कार विजेता डी एस पी विजय कुमार भी शामिल हुए। ये प्रतियोगिताएं नाहन की शूटिंग रेंज व् लम्बी दुरी की जुड्डा का जोहड़ में आयोजित की गयी। पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने विजेता खिलाडियों को पदक भी वितरित किये।
6th आर बी बटालियन कोलर के डी एस पी बिक्रम सिंह* ने बतायाकि युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए यह प्रयास पुलिस विभाग स राइफल संघ ने संयुक्त रूप से किया है ताकि जहां युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया गया वहीं उन्हें नशे से दूर रहने का संदेश देना भी इस प्रतियोगिता का उदेशीय था।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
अर्जुन पुरस्कार विजेता डी एस पी विजय ने बतायाकि आज खेलों में अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है और यही संदेश देने वो यहां आये हैंकि युवाओं को कोई न कोई खेल जरूर खेलना चाहिए इससे व्यक्ति का सम्पूर्ण विकास होता है।
इसके इलावा खेलों में भाग लेने वाले कभी नशे इत्यादि में नहीं पड़ते। आज शूटिंग में भी बहुत अच्छा कैरियर है और यहां से काफी संभावनाएं हैं। इस मौके पर एस पी रमन कुमार मीणा ने भी युवाओं को खेलों में रूचि लेने का अनुरोध भी किया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -