
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 02 मार्च [ पंकज गोल्डी ] ! फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री की मासिक बैठक दावत होटल में प्रदेशाध्यक्ष चिरंजीव ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जहां उद्योगों संबधी कई मुददे उठे वहीं उद्योग संघ ने पूरे प्रदेश में अपनी इकाईयां गठित करने की ओर कदम बढ़ाए हैं। बददी के युवा उद्यमी और अधिवक्ता एडवोकेट संदीप कुमार सचदेवा को संगठन के लीगल एडवाईजर (कानूनी सलाहकार) बनाया गया है। वो पूरे प्रदेश के उद्यमियों की कानूनी स्तर की लडाईयां लडेंगे और कोई भी दिक्कत हो तो उनको हल करवाने में अहम भूमिका निभाएंगे। वरिष्ठ उद्यमी निर्मल सिंगला को एफआईआई बरोटीवाला इकाई की कमान सौंपी गई है वहीं झाडमाजरी के रमेश दूबे उनके साथ सचिव के रुप में कार्य करेंगे। युवा उद्यमी सौरभ धीमान को नालागढ़ चैप्टर की कमान सौंपी गई है। पुष्पेंद्र कुमार को लोदीमाजरा इंडस्ट्रियल एरिया का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है वहीं संदीप धीमान उनके सचिव होंगे। प्रदेश सचिव अनिल मलिक व उपाध्यक्ष युवराज सिंह छोक्कर ने बताया कि इसके अलावा युवा उद्यमी डा. संदीप कुमार सचदेवा अधिवक्ता को लीगल एडवाईजर व कुलवीर जमवाल को पर्यावरण कमेटी का चेयरमैन बनाया गया। बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष चिरंजीव ठाकुर, उपाध्यक्ष युवराज सिंह, सचिव अनिल मलिक व फार्मा विंग के संयोजक मृणाल यादव ने बताया कि बैठक में जहां कार्यकारिणी का विस्तार किया गया वहीं बिजली की प्रस्तावित बढ़ोतरी पर भी चिंता जााहिर की गई। बैठक में राज्य निमायक आयोग की ओर से बिजली की दरो में की जाने वाले बढ़ोतरी किए जाने के प्रस्ताव पर कडा विरोध जताया गया है। इडंस्ट्रीज एसोसिएशन का मानना है कि इसका असर पूरे प्रदेश में तो पडेगा ही साथ में नए आने वाले निवेशकों पर भी असर पड़ेगा। इसी संदर्भ में एफ.आई.आई का एक प्रतिनिधिमंडल 7 मार्च को शिमला में होने वाले राज्य निमायक आयोग की बैठक में अपना पक्ष रखेगा। फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री की मासिक बैठक में प्रदेश सचिव अनिल मलिक, उपाध्यक्ष युवराज सिंह, प्रदेश मीडीया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, रमेश दूबे, अखिलेश यादव, कुलवीर जमवाल, पुष्पेंद्र सिंह, तरसेम शर्मा, सौरभ धीमान, एडवोकेट संदीप सचदेवा, राजीव रंजन कुमार, सुनील शर्मा, मनीष राजौरा, सुभाष मिश्रा, सतपाल जसल, हरिओम सिंह, संदीप धीमान, निर्मल सिंगला, मृणाल यादव, अशोक राणा, आरपी सिंह, सुरेंद्र शर्मा व वसुंधरा नागल सहित कई सदस्य उपस्थित थे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , 02 मार्च [ पंकज गोल्डी ] ! फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री की मासिक बैठक दावत होटल में प्रदेशाध्यक्ष चिरंजीव ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जहां उद्योगों संबधी कई मुददे उठे वहीं उद्योग संघ ने पूरे प्रदेश में अपनी इकाईयां गठित करने की ओर कदम बढ़ाए हैं। बददी के युवा उद्यमी और अधिवक्ता एडवोकेट संदीप कुमार सचदेवा को संगठन के लीगल एडवाईजर (कानूनी सलाहकार) बनाया गया है। वो पूरे प्रदेश के उद्यमियों की कानूनी स्तर की लडाईयां लडेंगे और कोई भी दिक्कत हो तो उनको हल करवाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
वरिष्ठ उद्यमी निर्मल सिंगला को एफआईआई बरोटीवाला इकाई की कमान सौंपी गई है वहीं झाडमाजरी के रमेश दूबे उनके साथ सचिव के रुप में कार्य करेंगे। युवा उद्यमी सौरभ धीमान को नालागढ़ चैप्टर की कमान सौंपी गई है। पुष्पेंद्र कुमार को लोदीमाजरा इंडस्ट्रियल एरिया का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है वहीं संदीप धीमान उनके सचिव होंगे। प्रदेश सचिव अनिल मलिक व उपाध्यक्ष युवराज सिंह छोक्कर ने बताया कि इसके अलावा युवा उद्यमी डा. संदीप कुमार सचदेवा अधिवक्ता को लीगल एडवाईजर व कुलवीर जमवाल को पर्यावरण कमेटी का चेयरमैन बनाया गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष चिरंजीव ठाकुर, उपाध्यक्ष युवराज सिंह, सचिव अनिल मलिक व फार्मा विंग के संयोजक मृणाल यादव ने बताया कि बैठक में जहां कार्यकारिणी का विस्तार किया गया वहीं बिजली की प्रस्तावित बढ़ोतरी पर भी चिंता जााहिर की गई। बैठक में राज्य निमायक आयोग की ओर से बिजली की दरो में की जाने वाले बढ़ोतरी किए जाने के प्रस्ताव पर कडा विरोध जताया गया है। इडंस्ट्रीज एसोसिएशन का मानना है कि इसका असर पूरे प्रदेश में तो पडेगा ही साथ में नए आने वाले निवेशकों पर भी असर पड़ेगा। इसी संदर्भ में एफ.आई.आई का एक प्रतिनिधिमंडल 7 मार्च को शिमला में होने वाले राज्य निमायक आयोग की बैठक में अपना पक्ष रखेगा।
फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री की मासिक बैठक में प्रदेश सचिव अनिल मलिक, उपाध्यक्ष युवराज सिंह, प्रदेश मीडीया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, रमेश दूबे, अखिलेश यादव, कुलवीर जमवाल, पुष्पेंद्र सिंह, तरसेम शर्मा, सौरभ धीमान, एडवोकेट संदीप सचदेवा, राजीव रंजन कुमार, सुनील शर्मा, मनीष राजौरा, सुभाष मिश्रा, सतपाल जसल, हरिओम सिंह, संदीप धीमान, निर्मल सिंगला, मृणाल यादव, अशोक राणा, आरपी सिंह, सुरेंद्र शर्मा व वसुंधरा नागल सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -